लॉन्च से पहले लीक हुए लेनोवो लीजन Y90 के स्पेसिफिकेशन्स, जानें फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन लीजन Y90 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च के पहले ही टिपस्टर पांडा इज बोल्ड (Panda is bald) ने फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। लीक के अनुसार, लीजन Y90 के अगले महीने डेब्यू करने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में E4 AMOLED स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप और 640GB की इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है। आइये इसके अन्य फीचर्स जानें।
क्यों खास है लेनोवो लीजन Y90?
लीजन Y90 पिछले कुछ हफ्तों से कई लीक्स और अफवाहों से घिरा रहा है। हालांकि, इस नई लीक से पता चला है कि लेनोवो का यह गेमिंग हैंडसेट अभी तक के सबसे शक्तिशाली एंड्रॉइड फोन्स में से एक होगा। 640GB बिल्ट-इन स्टोरेज और एक बेहतरीन 22GB रैम (18GB फिजिकल रैम + 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट) के साथ, लीजन Y90 के बाजार में काफी उथल पुथल मचा सकता है।
क्या हैं लीजन Y90 के फीचर्स?
लेनोवो लीजन Y90 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप के होने की संभावना जताई जा रही है। इस स्मार्टफोन में 18GB तक रैम और 640GB तक की इंटरनल स्टोरेज होगी। इस हैंडसेट में एक आयताकार स्क्रीन होगी जिसमें सिमिट्रिकल बेजेल्स होंगे। सबसे ऊपरी बेजल में सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। इस हैंडसेट में 6.92-इंच की E4 AMOLED स्क्रीन होगी, जिसमें 720Hz टच सैंपलिंग रेट और 144Hz रिफ्रेश रेट होगा।
लीजन Y90 में होगा 44MP का सेल्फी कैमरा
लेनोवो लीजन Y90 एक डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल से लैस होगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल OmniVision OV64A प्राइमरी कैमरा सेंसर और 16MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर शामिल होगा। इस स्मार्टफोन में एक 44 मेगापिक्सल GH1 सेल्फी कैमरा भी होगा। लीजन Y90 में 68W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी होगी और यह एंड्रॉइड 12 पर काम करेगा। फोन में डुअल-एक्स एक्सिस मोटर्स और डुअल फैन के साथ फ्रॉस्ट ब्लैड 3.0 कूलिंग सिस्टम होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
लेनोवो लीजन Y90 गेम-सेंट्रिक है। गेमिंग के लिए इस फोन में छह अलग से बटन भी दिए जाएंगे। फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये होने की उम्मीद है। हालांकि, फोन की आधिकारिक कीमत और उपलब्धता के अगले महीने इसके लॉन्च के समय बताई जाएगी।