
स्पेस-X ने लॉन्च किया स्टारलिंक का नया बैच, डायरेक्ट टू सेल सेटेलाइट्स हैं शामिल
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी स्पेस-X अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या तेजी से बढ़ा रही है। आज (5 जून) सुबह करीब 08:00 बजे फ्लोरिडा के केप कैनारेवल स्पेस फोर्स स्टेशन से अंतरिक्ष कंपनी ने 20 सैटेलाइट्स के नए बैच को लॉन्च किया है।
इन सैटेलाइट्स में से 13 सैटेलाइट ऐसे हैं, जो डायरेक्ट टू सेल फीचर को सपोर्ट करते हैं। यानी इसकी मदद से यूजर सीधे अपने फोन में सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट कनेक्टिविटी प्राप्त कर सकते हैं।
संख्या
डायरेक्ट टू सेल सैटेलाइट्स की संख्या हुई 50
आज के लॉन्च के साथ डायरेक्ट टू सेल कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाले स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या अब 50 हो गई है। इन सभी सैटेलाइट्स को कंपनी ने ऑर्बिट में सफलतापूर्वक तैनात कर दिया है और यह जल्द ही लोगों को सेवाएं देना भी शुरू कर देंगे।
स्टारलिंक सैटलाइट बिना जमीनी टावर के वायरलेस तरीके से अपने यूजर्स को इंटरनेट प्रदान करती है। यह ऐसे पहाड़ी और दूरगामी क्षेत्र में उपयोगी है, जहां मोबाइल टावर लगाना एक बेहद कठिन काम है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
Falcon 9 launches 20 @Starlink satellites – including 13 with Direct to Cell capabilities – to orbit from Florida, completing this booster’s 20th launch and landing pic.twitter.com/LkN8hC7mxv
— SpaceX (@SpaceX) June 5, 2024