स्पेस-X ने अपना RRT-1 मिशन किया लॉन्च, अंतरिक्ष में पहुंचाया गया नेविगेशन सैटेलाइट
एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X ने 2 बार स्थगित किए गए RRT-1 मिशन को आज (17 दिसंबर) सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है। इस मिशन को केप कैनावेरल में स्पेस लॉन्च कॉम्प्लेक्स 40 से भारतीय समयानुसार सुबह 06:17 बजे फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से लॉन्च किया गया है। RRT-1 मिशन को पहले शनिवार और फिर सोमवार को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कुछ विशेष कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।
क्या है RRT-1 मिशन?
स्पेस-X के RRT-1 मिशन के तहत GPS 3-10 सैटेलाइट को कक्षा में भेजा गया। यह GPS सैटेलाइट्स की तीसरी पीढ़ी का हिस्सा है, जिसे बेहतर नेविगेशन सुविधाओं के लिए डिजाइन किया गया है। GPS-IIIA कार्यक्रम के तहत ये सैटेलाइट्स अमेरिकी सेना के लिए लॉन्च हुए हैं। मिशन की एक अनूठी विशेषता थी कि पेलोड फेयरिंग पर कोई लोगो या कलाकृति नहीं थी, जो इसे अन्य लॉन्च से अलग बनाती है। इस मिशन से नेविगेशन नेटवर्क को और मजबूती मिलेगी।