Page Loader
स्पेस-X ने लॉन्च किया इजरायल का संचार सेटेलाइट, जानिए क्या करेगा काम 
स्पेस-X के फाल्कन 9 से इजरायल का सेटेलाइट लॉन्च किया गया है (तस्वीर: एक्स/@SpaceX)

स्पेस-X ने लॉन्च किया इजरायल का संचार सेटेलाइट, जानिए क्या करेगा काम 

Jul 13, 2025
12:39 pm

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क की स्पेस-X ने रविवार (13 जुलाई) सुबह फ्लोरिडा के स्पेस कोस्ट से एक सेटलाइट को लॉन्च किया गया है। इस उपग्रह को भूस्थिर स्थानांतरण कक्षा (GTO) में प्रक्षेपित किया गया है। फाल्कन 9 रॉकेट से भारतीय समयानुसार सुबह 10:34 बजे केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से कमर्शियल GTO-1 नामक मिशन लॉन्च हुआ। वाल्ला कम्युनिकेशंस और अमेरिकी प्रकाशनों के अनुसार, यह ड्रोर-1 नामक एक इजरायली संचार उपग्रह है, जिसे इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने विकसित किया है।

सफलता 

सफलता से पूरा हुआ पहला चरण 

फाल्कन 9 का पहला चरण B1083 रविवार को योजना के अनुसार पृथ्वी पर वापस आ गया। उड़ान भरने के लगभग 8.5 मिनट बाद B1083 अटलांटिक महासागर में तैनात स्पेस-X के ड्रोनशिप 'जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शंस' पर उतारा। यह इस यान के लिए 128वीं लैंडिंग और अब तक की 474वीं बूस्टर लैंडिंग थी। कमर्शियल GTO-1 सेटेलाइट की तैनाती का अनुमानित समय नहीं बताया गया। इसे भूस्थिर कक्षा पृथ्वी से 35,786 किलोमीटर ऊपर स्थापित किया जाएगा।

सेटेलाइट 

कैसी है इस सेटेलाइट की तकनीक?

बताया गया है कि अंतरिक्ष में भेजे गए सेटेलाइट का उद्देश्य अगले 15 सालों तक इजरायल की उपग्रह संचार आवश्यकताओं को पूरा करना है। ड्रोर-1 को IAI में विकसित स्थानीय इजरायली तकनीकों से बना है, जिसमें एक उन्नत डिजिटल संचार पेलोड और अंतरिक्ष में स्मार्टफोन क्षमताएं शामिल हैं, जो उपग्रह के अंतरिक्ष में पूरे जीवनकाल में बेहतर संचार क्षमता प्रदान करता है। यह एक एंटीना से डाटा प्रसारित कर सकता है और दूसरे से प्राप्त कर सकता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें फाल्कन 9 का लॉन्च