दक्षिण कोरिया ने डीपसीक पर लगाया प्रतिबंध, लोकल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया ब्लॉक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरिया ने चीन की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी डीपसीक के ऐप को अस्थायी रूप से अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है।
सरकार यह जांच कर रही है कि कंपनी यूजर डाटा को कैसे संभालती है। डाटा सुरक्षा आयोग (PIPC) का कहना है कि जब तक डीपसीक कोरियाई गोपनीयता कानूनों का पालन नहीं करता, तब तक इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा।
हालांकि, जो लोग पहले से ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वे इसे उपयोग कर सकते हैं।
खुलासा
जांच में डाटा सुरक्षा उल्लंघन का खुलासा
PIPC ने डीपसीक से संपर्क किया और पाया कि कंपनी यूजर्स का डाटा टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को भेज रही थी।
जांच में यह सामने आया कि डीपसीक कोरिया के गोपनीयता कानूनों से पहले परिचित नहीं था। अब कंपनी ने दक्षिण कोरिया में एक प्रतिनिधि नियुक्त किया है और कहा है कि वह अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी।
इससे पहले, कोरिया की सरकार ने अपने सरकारी उपकरणों पर सुरक्षा कारणों से इस ऐप पर रोक लगा दी थी।
प्रतिबंध
अन्य देशों ने भी लगाया प्रतिबंध
डीपसीक को लेकर अन्य देश भी सतर्क हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सरकारी उपकरणों पर इसका उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है।
इटली के डाटा सुरक्षा प्राधिकरण ने इसे अपने देश में चैटबॉट बंद करने का आदेश दिया है। ताइवान ने भी सरकारी विभागों में इसका उपयोग रोक दिया है।
यह कंपनी 2023 में चीन के हांग्जो शहर में बनी थी और ओपन-सोर्स AI मॉडल डीपसीक R1 लॉन्च किया था, जो OpenAI के ChatGPT से प्रतिस्पर्धा करता है।