Page Loader
AI म्यूजिक जनरेटर सुनो और ऑडियो के खिलाफ मुकदमा किया, कॉपीराइट उल्लंघन का लगा आरोप
सोनी ने AI म्यूजिक जनरेटर सुनो और यूडियो के खिलाफ किया मुकदमा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

AI म्यूजिक जनरेटर सुनो और ऑडियो के खिलाफ मुकदमा किया, कॉपीराइट उल्लंघन का लगा आरोप

Jun 25, 2024
02:59 pm

क्या है खबर?

दुनिया की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियां कॉपीराइट उल्लंघन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सॉन्ग जनरेटर सुनो और यूडियो पर मुकदमा कर रही है। सोनी म्यूजिक, यूनिवर्सल म्यूजिक ग्रुप और वार्नर रिकॉर्ड्स सहित फर्मों का कहना है कि सुनो और यूडियो स्टार्टअप ने बड़े पैमाने पर कॉपीराइट का उल्लंघन किया है। दोनों स्टार्टअप पर आरोप है कि इन्होंने चक बेरी से मारिया केरी तक कलाकारों के रिकॉर्ड किए गए म्यूजिक को चुराया है।

मुआवजा

इतने मुआवजे की हुई मांग

कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर एक मुकदमा बोस्टन में संघीय अदालत में सुनो AI के खिलाफ दायर किया गया है और दूसरा मुकदमा न्यूयॉर्क में यूडियो AI के डेवलपर अनचार्टेड लैब्स के खिलाफ किया गया है। मुकदमे में दावा किया गया है की सुनो और यूडियो का सॉफ्टवेयर समान कार्य को करने के लिए संगीत चुराता है। म्यूजिक कंपनियों की तरफ से प्रत्येक म्यूजिक के लिए 1.50 लाख डॉलर (लगभग 1.25 करोड़ रुपये) की मुआवजे की मांग की गई है।

साझेदारी

सुनो और माइक्रोसॉफ्ट के बीच हुई है साझेदारी

सुनो और माइक्रोसॉफ्ट के बीच AI प्रोडक्ट को लेकर साझेदारी हुई है। इस AI स्टार्टअप ने पिछले साल अपने पहले प्रोडक्ट को लॉन्च किया था और यह यूजर्स से मासिक शुल्क लेता है। यूडियो ने अप्रैल में अपने ऐप को लॉन्च किया है और यह तब हुई, जब अमेरिकी निर्माता मेट्रो बूमिन ने इसका उपयोग BBL डिज्नी बनाने के लिए किया। फिलहाल मुकदमे को लेकर इन दोनों ही AI स्टार्टअप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।