सैमसंग अपने और स्मार्टफोन में इस्तेमाल करेगी सोनी के कैमरा सेंसर, सामने आई यह जानकारी
कैमरा सेंसर स्मार्टफोन के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक होता है। सोनी कैमरा सेंसर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। अब कंपनी के कैमरा सेंसर सैमसंग के और ज्यादा स्मार्टफोन में देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग भविष्य में अपने और स्मार्टफोन में सोनी के कैमरा सेंसर इस्तेमाल करेगी। इसके लिए सोनी अपने कैमरा प्रोडक्शन को जापान से दक्षिण कोरिया ले जाने पर विचार कर रही है।
सैमसंग भी बनाती है कैमरा सेंसर
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भी ISOCELL ब्रांड के तहत कैमरा सेंसर बनाती है और वह सोनी के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। सैमसंग अभी गैलेक्सी फोन में अपना कैमरा सेंसर इस्तेमाल करती है, लेकिन भविष्य में यह बदल सकता है। बताया जा रहा है कि सैमसंग को कैमरा सेंसर की आपूर्ति मजबूत करने और बढ़ाने के लिए सोनी अब दक्षिण कोरिया में उत्पादन शुरू कर सकती है। इसके लिए उसने अपनी सहयोगी कंपनियों से बातचीत की है।
पुरानी है सैमसंग और सोनी की साझेदारी
कैमरा सेंसर को लेकर सोनी और सैमसंग की साझेदारी काफी पुरानी है और इसके आगे तक चलने की उम्मीद है। मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने कहा कि सैमसंग अपने स्मार्टफोन में सोनी के प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहा है और सोनी अपने ग्राहकों को तेज सेवा के लिए अपनी बैक-एंड प्रोसेस को कोरिया में बढ़ा रहा है। बता दें कि कैमरा सेंसर मार्केट में सोनी की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत और सैमसंग की 10 प्रतिशत है।