सोनी PS5 प्रो की कितनी है कीमत, कब से कर सकेंगे ऑर्डर?
सोनी ने गेमर्स के लिए बीते दिन (10 सितंबर) प्लेस्टेशन 5 प्रो को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा की है। बेहतर ग्राफिक्स, तेज प्रदर्शन और सहज गेमप्ले चाहने वाले खिलाड़ियों के लिए डिजाइन किया गया PS5 प्रो आपके गेमिंग अनुभव को अगले स्तर पर ले जाने में सक्षम है। PS5 प्रो अपने नए ज्यादा शक्तिशाली ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) के साथ तेज प्रदर्शन और बेहतरीन विजुअल प्रदान करता है। आप जल्द ही नए प्लेस्टेशन को ऑर्डर कर सकेंगे।
कब से ऑर्डर कर सकेंगे सोनी PS5 प्रो?
सोनी ने कहा है कि वह 7 नवंबर को अपने बिल्कुल नए गेमिंग कंसोल को पेश करेगी। PS5 प्रो के लिए प्री-ऑर्डर 26 सितंबर, 2024 को सीधे प्लेस्टेशन की वेबसाइट से शुरू होंगे और 10 अक्टूबर तक आप इसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर पा सकेंगे। PS5 प्रो की कीमत 700 डॉलर (लगभग 59,000 रुपये) होगी। यह एक डुअलसेंस 5 कंट्रोलर के साथ आएगा, जिसकी कीमत अलग-अलग रंगों के आधार पर 6,000 रुपये से 7,000 रुपये के बीच होगी।
PS5 प्रो की खासियत
गेमर्स PS5 प्रो पर 8,500 से ज्यादा PS4 गेम खेल सकते हैं, जिसमें बेहतर ग्राफिक्स और चुनिंदा टाइटल के लिए बेहतर प्रदर्शन शामिल है। इस विशेष रूप से 60fps पर 4K रेजोल्यूशन में गेमप्ले सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। मौजूदा PS5 की तुलना में, PS5 प्रो में ग्राफिक्स रेंडर करने के लिए 67 प्रतिशत ज्यादा पावर है। यह वैरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR), 8K गेमिंग और नवीनतम वाई-फाई 7 तकनीक को सपोर्ट करता है।