Page Loader
सोनी PS5 प्रो 2024 के अंत तक हो सकता है लॉन्च
2028 तक PS6 के लॉन्च होने की भी संभावना है (तस्वीर: ट्विटर/@smnewsru)

सोनी PS5 प्रो 2024 के अंत तक हो सकता है लॉन्च

Mar 14, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज सोनी प्लेस्टेशन-5 (PS 5) प्रो पर काम कर रही है। इनसाइडर गेमिंग के अनुसार, कंपनी इस डिवाइस को 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। प्लेस्टेशन निर्माता मार्क सेर्नी द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक पेटेंट से पता चलता है कि सोनी इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट वीडियो गेम में रे ट्रेसिंग प्रदर्शन को एक्सीलेरेट करना चाहती है। PS4 से PS4 प्रो की तरह अनुमान लगा सकते हैं कि PS5 प्रो में ग्राफिक, परफॉर्मेंस और स्पीड में वृद्धि होगी।

PS6 लॉन्च

2028 तक PS6 हो सकता है लॉन्च

इनसाइडर गेमिंग ने बताया कि 2028 तक PS6 के लॉन्च होने की भी संभावना है। गेमिंग इंडस्ट्री के जानकार जेफ ग्रब ने फरवरी में गेम मेस डिसाइड पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि सोनी E3 से पहले नए प्लेस्टेशन शोकेस की मेजबानी करने की योजना बना रही है। फिलहाल आगामी प्लेस्टेशन के लॉन्च डेट, फीचर्स और कीमत को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।