सोनी ब्राविया X82L स्मार्ट टीवी सीरीज भारत मे लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
सोनी ने आज भारत में ब्राविया-सीरीज की नई स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है, जिसे ब्राविया X82L सीरीज नाम दिया गया है। इस सीरीज में 3 स्क्रीन साइज (55 इंच, 65 इंच और 75 इंच) में 3 स्मार्ट टीवी शामिल हैं। नए सोनी ब्राविया X82L स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 55 इंच के लिए 91,990 रुपये है, 65 इंच के लिए 1.24 लाख रुपये और 75 इंच के लिए 1.89 लाख रुपये तय की गई है।
सोनी ब्राविया X82L के फीचर्स
तीनों एंड्रॉयड टीवी ऑब्जेक्ट-आधारित HDR रीमास्टर और कंपनी के X1 4K HDR पिक्चर प्रोसेसर के साथ आते हैं। इनमें 50Hz रिफ्रेश रेट और 3,840×2,160 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले LCD डिस्प्ले डायरेक्ट LED बैक पैनल और फ्रेम डिमिंग तकनीक के साथ दिए गए हैं। नये टीवी ऐपल डिवाइस यूजर्स के लिए ऐपल होम किट और एयर प्ले को सपोर्ट करते हैं। ये गूगल के एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है और वाई-फाई 802.11 और ब्लूटूथ 4.2 वर्जन को सपोर्ट करते हैं।