
स्मार्टफोन के ये "सीक्रेट" फीचर्स आपके अनुभव को बना सकते हैं बेहतरीन
क्या है खबर?
आज के समय में अपने काम से लेकर अपने मनोरंजन आदि तक के लिए ज्यादातर लोग स्मार्टफोन्स का उपयोग करते हैं।
कई लोगों को उसके प्रत्येक फीचर के बारे में जानकारी होती है।
उन में कई ऐसे फीचर्स होते हैं, जो आपके लिए काफी उपयोगी होते हैं और आप उनका रोजाना उपयोग भी करते हैं।
हालांकि, स्मार्टफोन के कई ऐसे उपयोगी सीक्रेट फीचर भी होते हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होता है।
आइए, जानें।
#1
स्क्रीन को कर सकते हैं बड़ा
कई लोगों को स्मार्टफोन में टेक्स्ट और स्क्रीन को बड़ा करने का तरीका नहीं पता होता है।
अगर आपकी आंखे कमजोर हैं तो आप टेक्स्ट आदि को बड़ा कर सकते हैं।
इसके लिए स्मार्टफोन्स में स्क्रीन मैग्निफिकेशन करने का काफी अच्छा और उपयोगी फीचर दिया जाता है।
इससे फोन स्क्रीन का कोई भी हिस्सा जूम कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए सेटिंग में जाना होगा।
उसके बाद वहां एक्सेसबिलिटी के लिए दिए गए ऑप्शन पर टैप करें।
जानकारी
अब चुनें यह ऑप्शन
ऐसा करने के बाद मेग्निफिकेशन का ऑप्शन मिलेगा। उसे ऑन कर दें। अब स्क्रीन पर तीन बार टैप कर उसे जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं। यह उनके लिए काफी उपयोगी है, जिन्हें छोटी चीजें देखने और पढ़ने में दिक्कत होती है।
#2
रिमोट की जांच करने के लिए करें उपयोग
जब भी टेलीविजन, स्पीकर और अन्य डिवाइस का रिमोट काम नहीं करता है तो आपको लगता है कि उसकी बैटरी खराब हो गई है।
हालांकि, यह जरूरी नहीं है। वह रिमोट भी खराब हो सकता है। यह पता लगाने के लिए भी आप स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते हैं।
रिमोट के सेंसर को अपने स्मार्टफोन के कैमरे के सामने रखें और देखें कि रिमोट की लाइट ब्लिंक कर रही है या नहीं।
अगर लाइट ब्लिंक करें तो वह सही है।
#3
ईयरफोन से खींच सकते हैं फोटो
अब जिस फाचर की हम बात करने जा रहे हैं वह शायद आपको सुनने में अजीब लगे, लेकिन स्मार्टफोन में यह फीचर भी होता है।
स्मार्टफोन से कनेक्ट ईयरफोन या हेडफोन की मदद से भी आप फोटो खींच सकते हैं।
ईयरफोन में गाना प्ले और पॉज के लिए दी गई बटन का उपयोग कर आप फोटो खींच सकते हैं।
यह बहुत ही आसान है। कैमरा ओपन करें और फोटो खीचनें के लिए इयरफोन की प्ले बटन दबा दें।
जानकारी
ऐसे करें जूम आउट और जूम इन
इसके साथ ही आप ईयरफोन के जरिये फोटो लेते समय जूम इन और जूम आउट भी कर सकते हैं। उसमें आवाज बढ़ाने और कम करने के लिए दी गई बटन का उपयोग कर जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं।
#4
एक साथ ले सकते हैं कई फोटोज
इसके साथ-साथ आप अपने स्मार्टफोन के जरिए एक साथ कई सारी फोटोज खींच सकते हैं।
ज्यादातर स्मार्टफोन्स में यह फीचर दिया जाता है। इसके लिए आपको कैमरा ओपन करना होगा। इसके बाद उसकी सेटिंग में जाना होगा।
फिर आपको Burst Shot पर टैप करना होगा।
इसके बाद आपको एक साथ कई फोटोज खींचने के लिए कैमरे में दी जा रही कैप्चर बटन पर प्रेस कर होल्ड करना होगा।
इन फीचर्स से आपका स्मार्टफोन चलाने का अनुभव बेहतरीन होगा।