Page Loader
सनस्पॉट में विस्फोट के कारण पृथ्वी पर जल्द आ सकता है सौर तूफान, NOAA अलर्ट पर
सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं (तस्वीर: पिक्साबे)

सनस्पॉट में विस्फोट के कारण पृथ्वी पर जल्द आ सकता है सौर तूफान, NOAA अलर्ट पर

May 05, 2023
01:00 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक अन्य सनस्पॉट में विस्फोट के कारण शक्तिशाली सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ है। स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सनस्पॉट AR3296 में 4 मई को विस्फोट हुआ, जिससे M-श्रेणी का फ्लेयर उत्पन्न पैदा हुआ। इस विस्फोट के कारण बड़ी मात्रा में कोरोनल मास इजेक्शन (CME) उत्पन्न हुआ है, जो जल्द पृथ्वी से टकरा सकता है और आने वाले दिनों में एक शक्तिशाली सौर तूफान पृथ्वी पर हमला कर सकता है।

खतरा

7 मई को आ सकता है सौर तूफान 

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के लिए डायनेमिक ऑब्जर्वेटरी (SDO) सूर्य के मौसम की घटनाओं का ट्रैक करता है। NOAA के अनुसार, सनस्पॉट में विस्फोट के कारण 7 मई को पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है। बता दें, सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं और मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। यह पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।