सौर तूफान आने में हो रही देरी, वैज्ञानिकों ने जताई पृथ्वी पर बड़े नुकसान की आशंका
सूर्य पर मौजूद एक बड़े सनस्पॉट में विस्फोट के कारण नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने 27 या 28 अप्रैल को पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आने की भविष्यवाणी की थी। इस विस्फोट के कारण कोरोनल मास इजेक्शन (CME) भी उत्पन्न हुआ, लेकिन किसी कारण से अभी तक पृथ्वी पर कोई तेज सौर तूफान नहीं आया। सौर तूफान में देरी के कारण आने वाला तूफान शक्तिशाली होगा, जिससे पृथ्वी पर बुनियादी ढांचे को अधिक नुकसान पहुंच सकता है।
पृथ्वी के लिए हो सकता है और खतरनाक
स्पेस वेदर के अनुसार, बीते 2 दिनों में आने वाला सौर तूफान अब तक पृथ्वी से नहीं टकराया है और NOAA का मानना है कि आज यह सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है। अगर यह आज भी यह नहीं आता है तो देरी होने पर CME पृथ्वी के चारों तरफ फैल जाएगा और इसके प्रभाव से आने वाला सौर तूफान काफी शक्तिशाली होगा। शक्तिशाली सौर तूफान सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है।