Page Loader
आज पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराएगा CME क्लाउड, आ सकता है सौर तूफान 
वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को 5 श्रेणियों में बांटा है (तस्वीर: NOAA)

आज पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराएगा CME क्लाउड, आ सकता है सौर तूफान 

May 06, 2023
11:59 am

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बीते दिनों कई कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड्स का पता लगाया था, जो अलग-अलग दिशाओं में बढ़ रहे थे। अब नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने अपने DSCOVER सैटेलाइट से आगे बढ़ते हुए एक बड़े CME क्लाउड का पता लगाया है। स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, यह CME क्लाउड आज पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराएगा और इस टक्कर के कारण G1 से G2-श्रेणी का एक सौर तूफान पृथ्वी पर आ सकता है।

नुकसान

सौर तूफान से हो सकता है भारी नुकसान

शक्तिशाली सौर तूफान पावर ग्रिड और संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। सामान्य सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट सेवाओं को बाधित कर सकते हैं और रेडियो ब्लैकआउट का कारण बन सकते हैं। बता दें, वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है।