Page Loader
सनस्पॉट में विस्फोट से उत्पन्न हुआ सोलर फ्लेयर, रेडियो ब्लैकआउट होने की है आशंका
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को 4 श्रेणी में बांटा है (तस्वीर: नासा)

सनस्पॉट में विस्फोट से उत्पन्न हुआ सोलर फ्लेयर, रेडियो ब्लैकआउट होने की है आशंका

Jun 24, 2023
02:08 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में बीते दिन विस्फोट हुआ, जिसके कारण एक X-श्रेणी का सोलर फ्लेयर उत्पन्न हुआ है। अंतरिक्ष मौसम भौतिक विज्ञानी डॉ तमिथा स्कोव ने अपने पूर्वानुमान में इस सोलर फ्लेयर से होने वाले नुकसान का उल्लेख किया है। स्कोव ने अनुसार, अगले 5 दिनों में बड़े रेडियो ब्लैकआउट होने की संभावना है, जो चिंता का विषय हो सकता है, क्योंकि इस सप्ताह के अंत में दुनिया 'फील्ड डे' नामक एक वार्षिक शौकिया रेडियो प्रतियोगिता मनाती है।

खतरा

सोलर फ्लेयर से खतरा

सोलर फ्लेयर के प्रभाव से दुनियाभर के कई हिस्सों में लोगों को रेडियो ब्लैकआउट का सामना करना पड़ सकता है। इसके कारण सौर तूफान आने की आशंका होती है, जिससे वायरलेस संचार व्यवस्था बाधित हो सकती है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सोलर फ्लेयर को 4 (B, C, M और X) श्रेणी में बांटा है। X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर को सबसे मजबूत माना जाता है, जबकि M-श्रेणी के सोलर फ्लेयर को दूसरा सबसे शक्तिशाली माना जाता है।