स्नैपचैट में मिलेगा बिटमोजी के लिए नया फीचर, जानें खासियत
क्या है खबर?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर पेश किया है।
यह नया फीचर आपके पालतू जानवर के लिए बिटमोजी वर्जन है, जिसके तहत यूजर्स अपने किसी पालतू जानवर की तस्वीर खींचकर स्नैप मैप में उसका कार्टून जैसा अवतार बना सकते हैं।
भले ही यह जानवर के लिए बिटमोजी वर्जन है, लेकिन इसे दुर्भाग्य से 'पेटमोजी' नहीं कहा जाता है।
फीचर
केवल सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है नया फीचर
यह AI फीचर केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो स्नैपचैट प्लस का सब्सक्रिप्शन लेते हैं।
2022 में स्नैपचैट प्लस की शुरुआत करने के बाद से, कंपनी ने प्रीमियम सेवा का उपयोग जनरेटिव AI सुविधाओं के साथ प्रयोग करने के लिए किया है, जिसमें इसके माय AI असिस्टेंट के साथ-साथ ड्रीम्स और AI-जनरेटेड स्नैप जैसे कैमरा-संचालित सुविधाएं शामिल हैं।
बता दें कि वर्तमान में स्नैपचैट प्लस के 70 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
फीचर
सामान्य यूजर्स को भी मिलेंगे फीचर्स
स्नैपचैट में सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के साथ-साथ अपने सामान्य यूजर्स के लिए भी हाल ही में कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है।
कंपनी ऐप क्लिप को एडिट करना आसान बनाने के लिए एक नया टेम्प्लेट फीचर जोड़ रही है और स्नैप को तेजी से भेजने और एडिट करने के लिए नए स्वाइप-आधारित जेस्चर जोड़ रही है।
स्नैपचैट स्टोरीज और स्पॉटलाइट के लिए लंबे वीडियो अपलोड का भी समर्थन करेगी।