स्नैपचैट में होगा बड़ा बदलाव, पूरी बातचीत की जा सकेगी सेव
स्नैपचैट यूजर्स को जल्द ही एक नया फंक्शन देखने को मिल सकता है। कंपनी अभी 'इनफाइनाइट रिटेंशन मोड' पर काम कर रही है, जो यूजर्स को अपने दोस्तों के साथ हुई बातचीत को सेव करने देगा। इसकी शुरुआत 14 मार्च से हो गई है और अभी स्नैपचैट छोटे बाजारों में इसकी टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि आगामी अपडेट्स में इसे बाकी यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर दिया जाएगा।
इस फीचर से क्या बदल जाएगा?
यह फीचर आने के बाद स्नैपचैट यूजर्स सेटिंग में कुछ बदलाव कर अपने दोस्तों के साथ हुई बातचीत को हमेशा के लिए सेव कर सकेंगे। यह ठीक वैसे ही काम करेगा, जैसे अभी व्हाट्सऐप में मैसेज सेव रहते हैं। उन्हें यह चुनने की भी आजादी मिलेगी कि वे किस दोस्त की बातचीत को सेव करना चाहते हैं। इस फीचर से यूजर्स को बातचीत पर अधिक नियंत्रण मिलेगा और उनके लिए किसी आपत्तिजनक बातचीत को रिपोर्ट करना भी आसान होगा।
क्यों महत्वपूर्ण है यह बदलाव?
अब तक स्नैपचैट की पहचान डिसअपीयरिंग मैसेज वाली ऐप के तौर पर होती थी। अब यह नया फीचर इसे पूरी तरह बदल देगा। अभी तक कंपनी की डिफॉल्ट सेटिंग में एक बार देखे जाने के बाद या 24 घंटे के भीतर मैसेज डिसअपीयर हो जाते हैं। यूजर्स को मैसेज सेव करने का विकल्प मिलता है, लेकिन वो पूरी चैट को सेव नहीं कर सकते। ऐसे में यह नया फीचर स्नैपचैट को काफी हद तक बदल देगा।