Page Loader
स्नैपचैट यूजर्स AI की मदद से तस्वीरें बनाकर कर सकते हैं शेयर, यह है तरीका
स्नैपचैट यूजर्स AI की मदद से तस्वीरें बनाकर कर सकते हैं शेयर

स्नैपचैट यूजर्स AI की मदद से तस्वीरें बनाकर कर सकते हैं शेयर, यह है तरीका

Dec 13, 2023
11:32 am

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय से कंपनियों में अपने यूजर्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस फीचर्स देने की होड़ लगी हुई है। अब स्नैपचैट भी अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया फीचर लाई है, जिसमें सब्सक्राइबर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर AI की मदद से तस्वीरें बना और भेज सकते हैं। बता दें कि इससे पहले यह ऐप अपने सब्सक्राइबर्स को बिटमोजी बैकग्राउंड और चैट वॉलपेपर के लिए AI इमेज बनाने की सुविधा दे रही थी।

फीचर

कैसे करें फीचर का इस्तेमाल? 

AI की मदद से तस्वीरें तैयार करने के लिए स्नैपचैट प्लस यूजर्स कैमरा इंटरफेस की दाईं तरफ दिए गए 'AI' बटन पर टैप करें। इसके बाद यूजर्स को 'सनी डे एट द बीच' जैसे कुछ पहले से बने हुए प्रॉम्प्ट दिखेंगे। यूजर चाहें तो इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर वो अपनी मर्जी से भी कुछ प्रॉम्प्ट दे सकते हैं। इसके बाद उनके सामने AI से बनी तस्वीर आ जाएगी, जिसे वो एडिट कर भेज सकते हैं।

ड्रीम सेल्फी

ड्रीम सेल्फी फीचर का भी फायदा उठा सकते हैं सब्सक्राइबर 

स्नैपचैट प्लस के सब्सक्राइबर अब अपने दोस्तों के साथ 'ड्रीम' सेल्फी फीचर का भी आनंद ले सकते हैं। इसमें सब्सक्राइबर विभिन्न परिदृश्यों में अपनी काल्पनिक तस्वीर तैयार कर सकते हैं। यूजर्स अपनी AI सेल्फी लेकर अपने किसी भी दोस्त को उसी तस्वीर में शामिल सकते हैं। कंपनी अपने सब्सक्राइबर को हर महीने 8 ड्रीम्स का पैक फ्री देती है। बता दें कि स्नैपचैट प्लस की सब्सक्रिप्शन फीस 49 रुपये प्रति महीना है।