
स्नैपचैट ने AI वीडियो लेंस किए लॉन्च, प्रीमियम यूजर्स कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
स्नैपचैट ने अपने यूजर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो AI लेंस पेश किए हैं, जो स्नैप के खुद के बनाए गए AI मॉडल पर आधारित हैं।
ये नए लेंस केवल प्रीमियम सब्सक्रिप्शन 'स्नैपचैट प्लेटिनम' के यूजर्स को मिलेंगे है। इस लॉन्च के जरिए स्नैपचैट अपने प्लेटफॉर्म पर नई तकनीक लाकर यूजर्स को अनोखा अनुभव देने की कोशिश कर रही है।
शुरुआत में 3 AI लेंस उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें रैकून, फॉक्स और स्प्रिंग फ्लावर्स शामिल हैं।
काम
AI लेंस कैसे काम करते हैं?
यूजर्स लेंस कैरोसेल से नए लेंस चुन सकते हैं और अपने फ्रंट या बैक कैमरे से स्नैप कैप्चर कर सकते हैं। AI खुद-ब-खुद वीडियो बना देगा और उसे आपकी मेमोरी में सेव कर देगा।
इन लेंसों से वीडियो में नए तरह के इफेक्ट जोड़े जा सकते हैं, जैसे प्यारे जानवर आपके साथ लिपटते नजर आएंगे या फूलों का गुलदस्ता पकड़ने का इफेक्ट मिलेगा।
यह तकनीक AR और AI के जरिए यूजर्स को मजेदार अनुभव देने के लिए बनाई गई है।
योजनाएं
भविष्य की योजनाएं और नई तकनीक
स्नैपचैट हर हफ्ते नए AI लेंस जोड़ने की योजना बना रही है।
पहले कंपनी AI फीचर्स के लिए OpenAI और गूगल के टूल्स का इस्तेमाल करती थी, लेकिन अब वह खुद के इन-हाउस AI मॉडल विकसित कर रही है।
स्नैप ने मोबाइल डिवाइस के लिए AI टेक्स्ट-टू-इमेज मॉडल भी लॉन्च किया, जिससे आने वाले महीनों में और नए फीचर्स मिलेंगे। इस तकनीक से स्नैपचैट अपने यूजर्स को कम लागत में बेहतर AI सुविधाएं देने की कोशिश कर रही है।