
स्नैपचैट में आया फुटस्टेप्स फीचर, जानें कैसे करता है यह काम
क्या है खबर?
स्नैपचैट प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स को जोड़कर यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
कंपनी ने अब फुटस्टेप्स नामक एक नए फीचर को रोल आउट करना शुरू किया है, यूजर्स को स्नैप मैप पर अपनी गतिविधियों को प्रदर्शित करके यह देखने की अनुमति देता है कि उन्होंने कहां यात्रा की है।
यह फीचर वर्तमान में iOS के उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो स्नैपचैट+ सब्सक्राइबर्स हैं।
फीचर
कैसे काम करता है यह फीचर?
फुटस्टेप्स आपके स्थान डाटा और सेव स्नैप के आधार पर काम करता है। यह आपके द्वारा की गई यात्रा को रीयल-टाइम डाटा से अपडेट करता है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए, आपको घोस्ट मोड बंद करना होगा।
जानकारी निजी होती है और केवल आपको दिखाई देती है। आप कस्टम स्टिकर बनाकर अपने रोमांच शेयर कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर, आप ऐप की सेटिंग में 'मैप' सेक्शन से फुटस्टेप्स को बंद या यात्रा हिस्ट्री साफ कर सकते हैं।
गोपनीयता
क्या गोपनीयता को लेकर है खतरा?
स्नैपचैट ने गोपनीयता के लिए कदम उठाए हैं, क्योंकि फुटस्टेप्स केवल यूजर्स को दिखाई देता है और इसे शेयर करने पर कोई अन्य नहीं देख सकता। यूजर्स को इस फीचर पर पूर्ण नियंत्रण है वे इसे बंद कर सकते हैं या यात्रा डाटा हटा सकते हैं।
हालांकि, कुछ यूजर्स को अपने स्थान का ट्रैकिंग असहज लग सकता है, भले ही डाटा केवल उन्हें दिखाई दे। गोपनीयता का उल्लंघन व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और डाटा पर नियंत्रण की भावना पर निर्भर करता है।