स्नैपचैट का मंथली यूजरबेस 60 करोड़ के पार, ऐप में मिले ढेरों नए AR फीचर्स
चैटिंग ऐप स्नैपचैट का मंथली ऐक्टिव यूजरबेस 60 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है। वहीं, दुनियाभर में इसके 33.2 करोड़ डेली ऐक्टिव यूजर्स हो चुके हैं। स्नैप ने इसके एनुअल स्नैप पार्टनर समिट में ना सिर्फ यूजरबेस से जुड़ी जानकारी दी और ढेरों नए फीचर्स की घोषणा भी की। लोकप्रिय कैमरा ऐप ने दावा किया है कि इसके पांच लाख से ज्यादा पार्टनर्स, क्रिएटर्स और डिवेलपर्स हो चुके हैं।
वर्चुअल इवेंट में दी आंकड़ों की जानकारी
स्नैप ने वर्चुअल समिट में बताया कि पिछले साल स्नैपचैट यूजर्स या स्नैपचैटर्स ने स्पॉटिफाइ जैसी पार्टनर ऐप्स और ट्विटर का कंटेंट छह अरब से ज्यादा बार शेयर किया है। कैलिफोर्निया की सॉफ्टवेयर कंपनी ने बताया कि इस दौरान दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा बिटमोजी अवतार यूजर्स की ओर से बनाए गए। इसके अलावा स्नैपचैट डिवेलपर्स ने 25 लाख से ज्यादा AR लेंस तैयार किए, जिन्हें पांच खरब से ज्यादा बार देखा गया है।
तेजी से बढ़ रहा है ऐप का यूजरबेस
स्नैप CEO इवान स्पाइगेल ने इवेंट में कहा, "20 से ज्यादा देशों में हम 13 से 35 साल की उम्र वाले 75 प्रतिशत यूजर्स के डिवाइसेज में पहुंच चुके हैं और हमारी ग्लोबल कम्युनिटी लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन साल से हमारे डेली ऐक्टिव यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ी है।" सोशल मीडिया ऐप ने दावा किया है कि पिछले साल 25 करोड़ से ज्यादा स्नैपचैटर्स ने प्लेटफॉर्म पर AR शॉपिंग लेंसेज इस्तेमाल किए।
शॉपिंग में मदद करेगा नया ड्रेस अप फीचर
स्नैपचैट में ड्रेस अप नाम का नया फीचर शामिल किया जाएगा, जिसकी मदद से शॉपिंग करना आसान हो जाएगा। इस फीचर का फायदा उन क्रिएटर्स, रीटेलर्स और फैशन ब्रैंड्स को मिलेगा, जो AR फैशन आजमाना चाहते हैं। नया फीचर यूजर्स के लिए लेंस एक्सप्लोरर में उपलब्ध होगा। स्नैप जल्द ही इसे AR बार में दिखने कैमरा आइकन से जोड़ सकती है। बता दें, साल 2018 में लाए शॉपिंग लेंस फीचर के साथ कई ब्रैंड्स स्नैप से जुड़े हैं।
AR फीचर्स होंगे पहले से बेहतर
ऐप में AR शॉपिंग अनुभव बेहतर करने के लिए एक कैमरा किट भी शामिल की जाएगी, जिसका फायदा बिजनेसेज को मिलेगा। इसके साथ AR ट्राय-ऑन्स का फायदा दूसरी ऐप्स और वेबसाइट्स पर भी मिलने लगेगा। कंपनी ने बताया है कि नई किट एंड्रॉयड, iOS और वेबसाइट्स तीनों पर काम करेगी। आपको बता दें कि प्यूमा पहला ग्लोबल ब्रैंड है, जो इस कैमरा किट के साथ अपने यूजर्स को AR अनुभव देगा।
ऐप में आया मिनीज प्राइवेट कंपोनेंट्स सिस्टम
कैमरा एडवांसमेंट्स के अलावा स्नैप ने समिट में मिनीज प्राइवेट कंपोनेंट्स सिस्टम फीचर लॉन्च की जानकारी भी दी। इस फीचर के साथ डिवेलपर्स HTML5 की मदद से बनाए गए बाइट-साइज्ड यूटिलिटीज और गेम्स- मिनीज में सोशल एक्सपेरिमेंट्स भी शामिल कर सकेंगे। इसके साथ डिवेलपर्स मिनीज में रेटिंग्स, रिव्यूज और रिकमेंडेशंस जैसे एलिमेंट्स शामिल कर पाएंगे। बता दें, स्नैप साल 2020 में मिनीज फीचर लाई थी, जिसके साथ डिवेलपर्स मिनी गेम्स और यूटिलिटी अनुभव ऐप में शामिल कर सकते हैं।
लेंस स्टूडियो में मिलेगा रे ट्रेसिंग फीचर
AR अनुभव के अलावा स्नैप लेंस स्टूडियो में रे ट्रेसिंग नाम का फीचर भी ला रही है। स्नैप की ओर से दावा किया गया है कि इसके साथ AR एलिमेंट्स बिल्कुल असली जैसे लगेंगे। कंपनी अपने बैकएंड सर्विस कलेक्शन लेंस क्लाउड के साथ भी प्लेटफॉर्म पर नया AR अनुभव देने में क्रिएटर्स की मदद करेगी। यह क्लाउड सेवा क्रिएटर्स को स्टोरेज, लोकेशन और मल्टी-यूजर सर्विसेज एडवांस इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस के लिए देगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रिएटर्स के लिए स्नैप डायरेक्टर मोड नाम से एडिटिंग टूल्स लाई है, जो उनका कंटेंट बेहतर करने में मदद करेगा। नई ड्यूल कैमरा से जुड़ी क्षमता भी ऐप में शामिल की गई है, जिससे फ्रंट और रियर कैमरा दोनों से रिकॉर्डिंग की जा सकेगी।