
स्नैप 2026 में अपना AR चश्मा करेगी लॉन्च, मेटा और गूगल को मिलेगी टक्कर
क्या है खबर?
दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट की मूल कंपनी स्नैप ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) चश्मा लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस चश्मा को 'स्पेक्स' नाम दिया गया है और यह मेटा व गूगल जैसे बड़े ब्रांड्स को टक्कर देगा। कंपनी ने कहा है कि वह इसे 2026 में बाजार में लाएगी। स्नैप के CEO इवान स्पीगल ने कहा कि यह कदम स्मार्टफोन से आगे बढ़ते हुए एक नए डिजिटल अनुभव की शुरुआत का हिस्सा है।
खासियत
दुनिया का सबसे उन्नत पर्सनल कंप्यूटर
स्पीगल ने इस आने वाले चश्मा को दुनिया का सबसे उन्नत पर्सनल कंप्यूटर बताया है। उन्होंने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) मिलकर एक नया इंसान-केंद्रित कंप्यूटिंग अनुभव दे रहे हैं। हालांकि, अभी इसके सभी फीचर्स सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन कंपनी ने इसके बेहतर अनुभव का वादा किया है। यह चश्मा काफी हल्का और इमर्सिव होगा। इसकी घोषणा AR/XR को समर्पित वार्षिक इवेंट ऑगमेंटेड वर्ल्ड एक्सपो 2025 में की गई।
साझेदारी
AI और AR के साथ तकनीकी साझेदारी
स्नैप ने इस चश्मा के लिए कई तकनीकी साझेदारियों की भी घोषणा की है। कंपनी नियांटिक के साथ मिलकर अपने विज़ुअल पोजिशनिंग सिस्टम को स्मार्ट चश्मा में जोड़ रही है। इसके साथ ही, स्नैप OS को OpenAI और गूगल जेमिनी जैसे AI टूल्स से जोड़ा गया है। इससे डेवलपर्स मल्टीमॉडल AI लेंस बना सकेंगे। स्नैप का कहना है कि वह AR तकनीक में पहले से निवेश कर रही है और इसका उपयोग हर दिन अरबों बार हो रहा है।