
दिवाली पर 2,000 रुपये से कम में गिफ्ट कर सकते हैं ये 5 उपयोगी गैजेट्स
क्या है खबर?
दिवाली नजदीक आ रही है और इस दौरान लोग दोस्तों, परिजनों और कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के गिफ्ट देते हैं।
ई-कॉमर्स साइटों पर गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों सहित कई वस्तुओं पर छूट मिलती रहती है। इसके अलावा स्थानीय बाजार से भी कम कीमत में बेहतरीन गैजेट्स खरीद सकते हैं।
हम आपको 2,000 तक की कीमत में आने वाले ऐसे ही 5 गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आकर्षक होने के साथ ही उपयोगी भी होंगे।
स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच
ऑनलाइन और ऑफलाइन स्मार्टवॉच के कई विकल्प मौजूद हैं। इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लेकर म्यूजिक कंट्रोल करने और हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर सहित कई हेल्थ ट्रैकिंग सहित कई फीचर्स मिलते हैं।
एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टवॉच की बैटरी लगभग 7 दिनों तक चल जाती है।
ये स्मार्टवॉच गोल, चौकोर और आयताकार अलग-अलग डायल डिजाइन के साथ आती हैं। बोल्ट, बोट और नॉइज जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच 2,000 रुपये तक की कीमत में खरीदी जा सकती हैं।
स्पीकर
ब्लूटूथ स्पीकर
गिफ्ट देने के लिए ब्लूटूथ स्पीकर एक बेहतरीन गैजेट है। यह उन लोगों के लिए काफी उपयोगी होगा, जो मोबाइल को दूर रखकर मूवी और वीडियो आदि देखना पसंद करते हैं।
वायरलेस होने की वजह से इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है।
एक बार फुल चार्ज करने पर ये 4-8 घंटे तक का बैकअप देते हैं।
2,000 रुपये तक में आने वाले कई स्पीकर एलेक्सा, गूगल वॉयस असिस्टेंट और सीरी सपोर्ट के साथ भी आते हैं।
ईयरबड्स
TWS ईयरबड्स
ट्रू वायरलेस (TWS) ईयरबड्स काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। चार्जिंग केस के साथ आने वाले ये ईयरबड्स सिंगल चार्ज में 7-10 घंटे से भी अधिक बैटरी बैकअप प्रदान करते हैं।
कई ईयरबड्स डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट फीचर के साथ आते हैं।
कुछ ईयरबड्स की अपनी ऐप्स भी होती हैं, जिनके जरिए ये और बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं।
ओप्पो, बोट, नॉइज और एंकर आदि कंपनियों के ईयरबड्स 2,000 से कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।
बल्ब
स्मार्ट बल्ब
दीवाली को प्रकाश का त्योहार कहा जाता है और इस बार आप स्मार्ट बल्ब गिफ्ट कर सकते हैं। एक ही स्मार्ट बल्ब मूड और जरूरत के आधार पर कई अलग-अलग रंगों का प्रकाश देता है।
स्मार्ट बल्ब वाई-फाई और ब्लूटूथ फीचर के साथ आते हैं।
स्मार्ट बल्ब की लाइट के कलर को फोन से ही कंट्रोल किया जा सकता है। फोन से ही इसके प्रकाश को धीमा और तेज भी किया जा सकता है।
ईयरफोन
वायरलेस ईयरफोन/हेडफोन
कई लोगों को TWS ईयरबड्स ज्यादा पसंद नहीं आते हैं और उनके गिरने या खोने का डर होता है। ऐसे लोगों के लिए वायरलेस ईयरफोन या हेडफोन बेहतर विकल्प होते हैं।
बाजार में JBL से लेकर बोट, रियलमी और ओप्पो आदि विभिन्न कंपनियों के बेहतरीन साउंड क्वालिटी वाले वायरलेस ईयरफोन और हेडफोन 2,000 रुपये से कम कीमत में मिल जाते हैं।
फुल चार्ज पर ये आसानी से 6-8 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप देते हैं।