
होली पर भीग गया स्मार्टफोन? जानिए कैसे रख सकते हैं सुरक्षित
क्या है खबर?
होली में रंग, गुलाल और पानी की वजह से स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को गंभीर नुकसान हो सकता है।
पानी फोन के सर्किट में घुसकर उसे पूरी तरह बंद कर सकता है, जबकि रंगों में मौजूद केमिकल स्क्रीन और कैमरा लेंस को स्थायी रूप से दागदार कर सकते हैं। गुलाल के महीन कण स्पीकर, माइक और चार्जिंग पोर्ट में फंस सकते हैं।
हालांकि, कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं।
उपाय
अगर फोन भीग जाए तो तुरंत करें ये उपाय
अगर फोन पर पानी गिर जाए या वह भीग जाए, तो उसे तुरंत बंद कर दें और किसी साफ व सूखे कपड़े से हल्के हाथों से पोंछें।
फोन को झटककर या हिलाकर पानी निकालने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे नमी अंदर तक जा सकती है। फोन को हेयर ड्रायर से सुखाने से बचें, क्योंकि गर्म हवा सर्किट को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है।
इसके बजाय, फोन को एक सूखे कपड़े में लपेटकर किसी हवादार जगह पर रखें।
सुरक्षा
फोन पर रंग लग जाए तो ऐसे रखें सुरक्षित
अगर फोन पर सूखा या गीला रंग लग जाए, तो उसे हल्के गीले कपड़े से सावधानीपूर्वक साफ करें, लेकिन पानी ज्यादा न लगाएं।
चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और माइक पर रंग चला गया हो, तो टिशू पेपर या ब्लोअर से धीरे-धीरे साफ करें। फोन को चावल या सिलिका जेल वाले पैकेट में कुछ घंटों के लिए रख देने से भी नमी बाहर निकल सकती है।
अगर फोन सही से काम नहीं कर रहा हो, तो जल्द सर्विस सेंटर लेकर जाएं।