Page Loader
स्लैक रोल आउट कर रही कैच अप फीचर, आसानी से पढ़ सकेंगे सभी मैसेज
स्लैक यूजर्स के लिए कैच अप फीचर रोल आउट कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

स्लैक रोल आउट कर रही कैच अप फीचर, आसानी से पढ़ सकेंगे सभी मैसेज

Jan 11, 2024
12:39 pm

क्या है खबर?

स्लैक ने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने मोबाइल ऐप में नए फीचर्स को जोड़ा है। इस फीचर को कैच अप कहा जाता है और इसकी मदद से यूजर्स अनरीड मैसेज को आसान तरीके से समय की बचत करते हुए पढ़ सकते हैं। यूजर्स जब ऐप की होम स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में दिख रहे कैच अप विकल्प पर टैप करेंगे, तब यह एक साथ चैनल और डायरेक्ट मैसेज (DM) में आए सभी मैसेज को दिखाएगा।

उपलब्धता

iOS और एंड्रॉयड यूजर्स आज से कर सकेंगे इस फीचर का उपयोग

iOS और एंड्रॉयड पर गैर-भुगतान वाले स्लैक यूजर्स के लिए कैच अप आज लॉन्च हो रहा है। कंपनी का कहना है कि यह फीचर जल्द ही भुगतान करने वाली सभी यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। इस फीचर को कंपनी थोड़े अलग रूप में आईपैड यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर सकती है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं उपलब्ध है कि कंपनी इस फीचर को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए कब तक रोल आउट करेगी।

फीचर

कंपनी ने पिछले साल पेश किया था कैनवस फीचर

स्लैक ने पिछले साल कैनवस फीचर को रोल आउट किया था। इस फीचर के तहत यूजर्स गूगल डॉक का उपयोग किए बिना ही स्लैक ऐप के भीतर कैनवस से जुड़ी सभी जरूरी कामों को कर पाते हैं। किसी भी कैनवस को बनाकर आप आसानी से उसे किसी चैनल या किसी पर्सनल चैट में शेयर कर सकते हैं। स्लैक में बुकमार्क और पिन को बदलने के लिए भी कैनवस फीचर विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा।