
शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को अंतरिक्ष से लौट सकते हैं पृथ्वी पर
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अगले हफ्ते अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी पर वापस आ सकते हैं। नासा ने 14 जुलाई को शुक्ला समेत एक्सिओम-4 मिशन के सभी सदस्यों की वापसी की योजना बनाई है। नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के प्रमुख स्टीव स्टिच ने कहा कि हम मिशन पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और अनडॉकिंग के लिए 14 जुलाई का लक्ष्य तय किया गया है। इसे लेकर अंतिम फैसला मौसम और अन्य परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
तारीख
ESA के बयान के बाद तय हुई वापसी की तारीख
इससे पहले यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने जानकारी दी थी कि एक्सिओम-4 मिशन के यात्री स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की 14 जुलाई के बाद ही जर्मनी लौटेंगे। इसी वजह से यह तय माना जा रहा था कि इससे पहले मिशन की वापसी नहीं होगी। अब नासा ने भी इसी तारीख को मिशन की वापसी के लिए उपयुक्त माना है। एजेंसियों के तालमेल और मिशन की स्थिति को देखते हुए सभी पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है।
लॉन्च
25 जून को हुआ था लॉन्च
शुक्ला और उनके 3 अंतरिक्ष यात्री साथियों को लेकर एक्सिओम-4 मिशन 25 जून को फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ था। लॉन्च के बाद ड्रैगन अंतरिक्ष यान 26 जून को ISS पहुंचा। इस मिशन में शुक्ला के साथ नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, पोलैंड के उज्नान्स्की और हंगरी के टिबोर कापू शामिल हैं। ये सभी अंतरिक्ष यात्री 2 हफ्तों से स्पेस स्टेशन पर वैज्ञानिक गतिविधियों और प्रयोगों में जुटे हुए हैं।