LOADING...
एक्सिओम-4 मिशन का लॉन्च टला, शुभांशु शुक्ला अब 11 जून को जाएंगे अंतरिक्ष
एक्सिओम-4 मिशन का लॉन्च टला (तस्वीर: एक्सिओम स्पेस)

एक्सिओम-4 मिशन का लॉन्च टला, शुभांशु शुक्ला अब 11 जून को जाएंगे अंतरिक्ष

Jun 09, 2025
09:05 pm

क्या है खबर?

एक्सिओम-4 मिशन अब 1 दिन की देरी से 11 जून, 2025 को लॉन्च होगा। इस मिशन के तहत भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की यात्रा करेंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी कि अब यह मिशन 11 जून को शाम 05:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले भी इस मिशन का लॉन्च टल चुका है। इसे मिशन 'आकाशगंगा' भी कहा जा रहा है।

वजह

खराब मौसम बना देरी की वजह

ISRO ने बताया कि खराब मौसम के कारण मिशन की तय तारीख में बदलाव किया गया है। लॉन्च से पहले मौसम की जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करना जरूरी होता है, खासकर जब क्रू मिशन की बात हो। एक्सिओम-4 मिशन को नासा और अमेरिका की निजी अंतरिक्ष कंपनी एक्सिओम स्पेस मिलकर अंजाम दे रही हैं। यह मिशन न सिर्फ भारत, बल्कि अमेरिका और यूरोप के लिए भी अहम है, क्योंकि इसमें 3 देशों के अंतरिक्ष यात्री हिस्सा ले रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट