
पुणे के शरण शेट्टी को मिला आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड 2021, इस तस्वीर ने बनाया विनर
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने साल 2021 के अपने आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड्स (IPPA) से जुड़ी घोषणा कर दी है।
18 अलग-अलग कैटेगरीज में आईं हजारों एंट्री में से विजेताओं के नाम बताए गए हैं और इनमें एक भारतीय आईफोन यूजर भी शामिल है।
पुणे में रहने वाले शरण शेट्टी ने फोटोग्राफर ऑफ द इयर अवॉर्ड कैटेगरी में फर्स्ट पोजीशन पर कब्जा किया है।
शरण को उनकी इमेज 'बॉन्डिंग' के लिए यह अवॉर्ड दिया गया है।
अवॉर्ड
हर साल कॉम्पिटीशन करवाती है ऐपल
साल 2021 एडिशन में ऐपल ने लगातार 14वें साल फोटोग्राफी कॉम्पिटीशन के विजेता घोषित किए हैं।
ऐपल हर साल आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए यह कॉम्पिटीशन आयोजित करती है।
शरण की इमेज का टाइटल 'बॉन्डिंग' है और इस साल उन्होंने सभी कैटेगरीज के विजेताओं में से टॉप पोजीशन पर कब्जा किया है।
आईफोन-X की मदद से क्लिक की गई इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर में एक आदमी अपने घोड़े के साथ बैठा दिख रहा है।
इनाम
इस साल के आखिर में मिलेगा इनाम
शरण की जिस फोटो को ऐपल ने फोटोग्राफी अवॉर्ड के लिए चुना है, उन्होंने वह तस्वीर अजेर्बाइजन की राजधानी, बाकू के यानार दाग में क्लिक की थी।
हर साल हजारों आईफोन और आईपैड यूजर्स अपनी बेस्ट तस्वीरें IPPA फोटोग्राफर ऑफ द इयर अवॉर्ड टाइटल के लिए भेजते हैं।
टॉप-3 विजेताओं को प्रीमियम टेक कंपनी की ओर से इनाम दिया जाएगा, जिससे जुड़ी घोषणा इस साल के आखिर तक होगी।
सभी 18 कैटेगरीज के अलग-अलग विजेता भी घोषित किए गए हैं।
ग्रैंड प्राइज
हंगरी के इस्तवान को मिला ग्रैंड प्राइज
शरण को जहां फोटोग्राफर ऑफ द इयर अवॉर्ड के लिए पहली पोजीशन पर जगह मिली, वहीं ग्रैंड प्राइज विनर के लिए हंगरी के इस्तवान केरेक्स की तस्वीर को चुना गया है।
इस्तवान ने अवॉर्ड जीतने वाली फोटो अपने आईफोन 7 की मदद से क्लिक की।
उनकी फोटो 'ट्रांसलवेनियन शेफर्ड्स' में दो आदमी अपने हाथ में एक मेमने को पकड़े नजर आ रहे हैं।
बता दें, 18 कैटेगरीज के सभी विजेताओं को गोल्ड बार इनाम के तौर पर मिलेगी।
एंट्री
अगले साल के लिए भेज सकते हैं फोटो
ऐपल की ओर से इस साल आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड्स पाने वालों की घोषणा होने के साथ ही अगले साल के IPP अवॉर्ड्स के लिए एंट्री ओपेन हो गई हैं।
अगर आप आईफोन या आईपैड की मदद से फोटोज क्लिक करते हैं तो अपनी एंट्री भेज सकते हैं।
ध्यान रहे कि एंट्री के तौर पर भेजी गई फोटो पहले कहीं पब्लिश नहीं होनी चाहिए और उसे फोटोशॉप जैसे इमेज प्रोसेसिंग प्रोग्राम से एडिट नहीं किया जाना चाहिए।
जानकारी
मार्च, 2022 तक भेजे सकते हैं फोटो
आईफोन फोटोग्राफी अवॉर्ड्स, 2022 के लिए एंट्री भेजने के लिए 31 मार्च, 2022 तक की डेडलाइन रखी गई है। यूजर्स iOS ऐप्स की मदद से एडिट की गईं ऐसी फोटोज शेयर कर सकते हैं, जो उन्होंने पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हो।