अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए जरूर अपनाएं ये सिक्योरिटी टिप्स
स्मार्टफोन आज हमारे लिए एक जरूरी गैजेट बन चुका है। इसमें हमारी फोटो से लेकर जरूरी दस्तावेज तक स्टोर होते हैं। ऐसे में इसकी सिक्योरिटी महत्वपूर्ण हो जाती है। कई लोग इस बात को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जिस कारण वो हैकर्स के निशाने पर आ जाते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि हम स्मार्टफोन की सिक्योरिटी के साथ किसी तरह का समझौता न करें। आज हम आपको स्मार्टफोन सिक्योर रखने के कुछ तरीके बता रहे हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम को रखें अपडेट
स्मार्टफोन की सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए समय-समय पर ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) की अपडेट आती हैं। कुछ लोग फोन की मेमरी कम होने, डाटा चले जाने और बैटरी की खपत बढ़ने आदि की बात कहकर इसे अपडेट नहीं करते हैं। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आपको संभलने की जरूरत है। OS के किसी बग को दूर करने के लिए अपडेट जारी की जाती है। इसलिए जरूरी है कि आप हर अपडेट को इंस्टॉल करें।
फोन को पासवर्ड लगाकर करें लॉक
आपको यह पढ़कर लग रहा होगा कि इसमें नई बात क्या है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन को पासवर्ड लगाकर लॉक नहीं करते हैं। लॉक न करने के कारण फोन से आपकी महत्वपूर्ण जानकारियां लीक हो सकती हैं। वहीं कुछ अमेरिकी अदालतों ने फैसला दिया है कि यूजर्स को बायोमैट्रिक्स डिटेल्स देने के लिए बाध्य किया जा सकता है, लेकिन पासकोड बताने के लिए उन पर दबाव नहीं बनाया जा सकता।
फोन को जेलब्रेक करने की कोशिश न करें
कई आईफोन यूजर्स ऐपल ऐप स्टोर की जगह दूसरा ऐप स्टोर इस्तेमाल करने के लिए से जेलब्रेक करने की कोशिश करते हैं। यही हाल कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स का होता है। अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो इससे बचना चाहिए। इससे आपके फोन की सिक्योरिटी को गंभीर खतरा हो सकता है। इसके अलावा कुछ लोग ऑफिशियल ऐप्स की जगह नकली ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं। हम सलाह देते हैं कि इससे बचना चाहिए।
सावधानी से करें पब्लिक वाईफाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल
अधिकतर लोग पब्लिक वाई-फाई मिलते ही खुश हो जाते हैं। हमें यह बात भी नहीं भूलनी चाहिए कि हैकर आसानी से अनइनक्रिप्टेड नेटवर्क पर भेजे गए आपके डाटा तक पहुंच सकते हैं। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि पब्लिक वाई-फाई पर कभी भी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें। उदाहरण के तौर पर पब्लिक वाई-फाई पर कभी भी बैंकिंग ट्रांजेक्शन न करें और न ही किसी दूसरी साइट पर अपने पासवर्ड डालें। इनके चोरी होने की संभावना ज्यादा होती है।
फोन में रखें सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर
आपने गौर किया गया होगा कि लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में तो सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर रखते हैं, लेकिन फोन में नहीं। एक अच्छा सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर न सिर्फ आपके फोन को खतरों से दूर रखेगा बल्कि उसकी परफॉर्मेंस बढ़ाने में भी मदद करेगा। इसलिए जरूरी है कि आप लैपटॉप और कंप्यूटर की तरह अपने स्मार्टफोन में भी सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें और हैकिंग और डाटा लीक आदि की चिंताओं से दूर होकर रहें।