LOADING...
सर्वम AI का नया टूल 'संवाद' लॉन्च, 11 भारतीय भाषाओं में कर सकता है बातचीत 
सर्वम AI का नया टूल 'संवाद' लॉन्च

सर्वम AI का नया टूल 'संवाद' लॉन्च, 11 भारतीय भाषाओं में कर सकता है बातचीत 

Jun 10, 2025
02:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप सर्वम AI ने 'सर्वम संवाद' नाम से एक नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह टूल व्यवसायों को 11 भारतीय भाषाओं में AI एजेंट बनाने, परीक्षण करने और तैनात करने की सुविधा देता है। कंपनी का लक्ष्य इसे टेलीफोन, व्हाट्सऐप, वेब और ऐप जैसे कई चैनलों पर उपयोगी बनाकर ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। इसके जरिए बातचीत और सेवाओं को ज्यादा सहज और स्थानीय बनाया जा सकेगा।

खासियत

जटिल वाक्य और नाम पहचानने की क्षमता

सर्वम संवाद को खासतौर पर जटिल वाक्य, अल्फान्यूमेरिक शब्द और सही नामों को पहचानने और समझने के लिए तैयार किया गया है। यह हर बातचीत को समझने और विश्लेषण करने की क्षमता रखता है। यह भारतीय बाजार के अनुकूल कीमतों और तेजी से लागू होने वाले AI समाधान के रूप में काम करेगा। इसका उद्देश्य कुछ ही दिनों में पायलट परियोजना से लेकर पूरे स्तर की तैनाती तक का सफर आसान बनाना है।

मॉडल

पहले भी ला चुका है अनुवाद मॉडल

सर्वम संवाद से पहले, कंपनी ने 'सर्वम-ट्रांसलेट' नाम का मॉडल लॉन्च किया था, जो 22 भारतीय भाषाओं में अनुवाद करता है। यह लंबे टेक्स्ट, अलग-अलग शैलियों और संदर्भों को समझ सकता है। जुलाई, 2023 में स्थापित यह कंपनी अप्रैल, 2025 में इंडियाAI मिशन का हिस्सा बनी। इसी साल मई महीने में कंपनी ने 'सर्वम-M' नाम से भारत का पहला सॉवरेन LLM लॉन्च किया, लेकिन इसकी शुरुआती प्रतिक्रिया थोड़ी कमजोर रही।