LOADING...
CES 2026 में सैमसंग गूगल जेमिनी वाला बेस्पोक AI रेफ्रिजरेटर करेगी पेश
CES 2026 में सैमसंग की नई किचन अप्लायंस रेंज

CES 2026 में सैमसंग गूगल जेमिनी वाला बेस्पोक AI रेफ्रिजरेटर करेगी पेश

Dec 23, 2025
11:26 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज सैमसंग ने CES 2026 में अपनी नई किचन अप्लायंसेज रेंज पेश करने की घोषणा की है। यह टेक इवेंट 6 से 9 जनवरी तक लास वेगास में होगा। कंपनी इसमें बेस्पोक AI रेफ्रिजरेटर, OTR माइक्रोवेव, स्लाइड-इन रेंज और नया बेस्पोक AI वाइन सेलर दिखाएगी। सैमसंग का कहना है कि यह रेंज रोजमर्रा की किचन जरूरतों को आसान बनाने और स्मार्ट होम एक्सपीरियंस को बेहतर करने पर फोकस करती है।

 जेमिनी 

रेफ्रिजरेटर में पहली बार गूगल जेमिनी का इस्तेमाल 

सैमसंग के नए बेस्पोक AI रेफ्रिजरेटर पहली बार अपग्रेडेड AI विजन सिस्टम के साथ आएंगे, जिसे गूगल जेमिनी के जरिए तैयार किया गया है। इसमें बेस्पोक AI हाइब्रिड, फैमिली हब और इनफिनिट AI वाइन रेफ्रिजरेटर शामिल हैं। यह सिस्टम पहले के मुकाबले ज्यादा तरह के ताजा और प्रोसेस्ड खाने को पहचान सकेगा। कई पैकेज्ड फूड आइटम्स को अब मैन्युअल रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी, जिससे ट्रैकिंग पहले से काफी आसान बनेगी।

इन्वेंट्री 

बेहतर फूड ट्रैकिंग और स्मार्ट इन्वेंट्री 

कंपनी के मुताबिक, नया AI विजन सिस्टम खाने की पहचान ज्यादा सटीक तरीके से करेगा। इससे फूड इन्वेंट्री मैनेजमेंट बेहतर होगा और यूजर्स को यह पता रहेगा कि फ्रिज में क्या रखा है। पहले जहां सीमित फूड आइटम पहचाने जाते थे, अब उनकी संख्या बढ़ा दी गई है। सैमसंग का मानना है कि यह फीचर फूड वेस्ट कम करने और खरीदारी की बेहतर प्लानिंग में मदद करेगा, खासकर बड़े परिवारों के लिए।

Advertisement

खासियत

बेस्पोक AI वाइन सेलर की खासियत 

सैमसंग CES 2026 में नया बेस्पोक AI वाइन सेलर भी पेश कर सकती है। इसमें कैमरा आधारित AI सिस्टम होगा, जो बोतल डालते या निकालते समय वाइन लेबल को तुरंत पहचान लेगा। यह हर बोतल की लोकेशन और डिटेल ट्रैक करेगा और स्मार्टथिंग्स AI वाइन मैनेजर से कनेक्ट रहेगा। कंपनी का कहना है कि यह फीचर वाइन लवर्स के लिए कलेक्शन मैनेजमेंट को आसान और पूरी तरह डिजिटल बना देगा।

Advertisement