Page Loader
सैमसंग फोन में कुछ सर्च करने पर पूरे आर्टिकल की जगह दिखेगी पर्सनलाइज्ड समरी, पेटेंट दायर
सैमसंग ने आर्टिकल की पर्सनलाइज्ड समरी दिखाने के फीचर के लिए पेटेंट दायर किया है

सैमसंग फोन में कुछ सर्च करने पर पूरे आर्टिकल की जगह दिखेगी पर्सनलाइज्ड समरी, पेटेंट दायर

Mar 19, 2024
06:08 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने कुछ समय पहले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं के साथ गैलेक्सी S24 सीरीज लॉन्च की थी। अब कंपनी AI की मदद से किसी भी आर्टिकल की समरी दिखाने का फीचर लाने पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने AI डॉक्यूमेंट समराइजेशन टेक्नोलॉजी के लिए पेटेंट दायर किया है। इसमें जैसे ही यूजर्स किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कुछ सर्च करना चाहेगा, यह उसके राजनीतिक झुकाव और पसंद के आधार पर उससे संबंधित आर्टिकल की समरी दिखाएगा।

फीचर

यह फीचर कैसे काम करेगा? 

उदाहरण के तौर पर अगर कोई यूजर यह सर्च करता है कि भारत और अमेरिका की बीच अगली बैठक का एजेंडा क्या होगा तो यह उससे संबंधित अलग-अलग रिजल्ट न दिखाकर आर्टिकल को एनालाइज कर एक समरी पेश कर देगा। यह यूजर के राजनीतिक झुकाव पर आधारित होगी। चीनी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस फीचर को अपने आगामी फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में पेश कर सकती है, जो इसी साल लॉन्च होगा।

चुनौती

सैमसंग के सामने है चुनौती 

सैमसंग के लिए यह फीचर चुनौतीपूर्ण हो सकती है क्योंकि यूजर्स के राजनीतिक झुकाव के आधार पर कंटेट दिखाना विवाद का विषय बन सकता है। भले ही यह समरी व्यक्तिगत होगी, लेकिन इसके आधार पर सामाजिक भेदभाव बढ़ने का खतरा बना रहेगा। ऐसे में सैमसंग को इसमें कुछ बदलाव करने पर भी मजबूर होना पड़ सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सैमसंग कैसे इस फीचर को लेकर आगे बढ़ती है।