सैमसंग ने भारत में शुरू की गैलेक्सी रिंग के लिए प्री-ऑर्डर, जानें फीचर्स
सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग के लिए भारत में प्री-ऑर्डर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह स्मार्ट रिंग पहली बार जुलाई में पेरिस में आयोजित गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पेश की गई थी। इसके साथ ही कंपनी ने उस समय गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और Z फ्लिप 6 फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च किए थे। गैलेक्सी रिंग 3 फिनिश और 9 आकारों में उपलब्ध होगी। प्री-ऑर्डर के दौरान सैमसंग कुछ विशेष ऑफर और लाभ भी प्रदान कर रही है।
1,999 रुपये में बुक कर सकते हैं नई रिंग
सैमसंग गैलेक्सी रिंग को भारत में प्री-बुकिंग के लिए आपको 1,999 रुपये की रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी। यह स्मार्ट रिंग सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी प्रमुख ऑनलाइन साइटों पर उपलब्ध है। प्री-रिजर्वेशन करने पर आपको 2,999 रुपये का मुफ्त वायरलेस चार्जर मिलेगा, साथ ही चार्जिंग केस और डेटा केबल भी। अगर आप सैमसंग शॉप ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 5,000 रुपये तक का वेलकम वाउचर भी मिलेगा।
15 अक्टूबर तक उपलब्ध होगी प्री-बुकिंग
प्री-बुकिंग 15 अक्टूबर तक उपलब्ध है, जिसके बाद सैमसंग गैलेक्सी रिंग 16 अक्टूबर या उसके बाद भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इसकी कीमत कितनी होगी अभी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन चुनिंदा वैश्विक बाजारों में इसकी कीमत 399 डॉलर (लगभग 34,000 रुपये) है। गैलेक्सी रिंग 3 फिनिश, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड में उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकेंगे।
7 दिनों की मिलेगी बैटरी लाइफ
सैमसंग गैलेक्सी रिंग भारत में साइज 5 से 13 में उपलब्ध होगी, और ग्राहक सही फिट के लिए साइजिंग किट प्राप्त कर सकते हैं। इस स्मार्ट रिंग में टाइटेनियम कंस्ट्रक्शन, 10ATM और IP68 रेटिंग है। सबसे छोटे साइज 5 का वजन 2.3 ग्राम और चौड़ाई 7 मिमी है। कंपनी के अनुसार, गैलेक्सी रिंग एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों की बैटरी लाइफ देती है। इसमें हेल्थ AI सुविधाएं, जेस्चर कंट्रोल और सैमसंग के स्मार्टथिंग्स फाइंड फीचर शामिल हैं।