सैमसंग बनाएगी 600MP कैमरा सेंसर, इंसानी आंखों से ज्यादा बारीकियां देख सकेगा
दिग्गज तकनीकी कंपनी सैमसंग अब 600 मेगापिक्सल (MP) का कैमरा सेंसर बनाने की योजना बना रही है। अभी तक आपने स्मार्टफोन में 64 और अधिकतम 108MP के कैमरा सेंसर देखे होंगे, लेकिन सैमसंग का मानना है कि यह बस शुरुआत है। दरअसल, कैमरा सेंसर डेलवेप और मैन्युफैक्चर करने में सैमसंग कई अन्य कंपनियों से काफी आगे है। अब कंपनी की तरफ से इस ऐलान ने शौकीनों को जोश से भर दिया है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।
इंसानी आंखों से ज्यादा बारीकियां देख पाएगा सेंसर
सैमसंग की वेबसाइट पर कंपनी की सेंसर बिजनेस टीम के प्रमुख योंगिन पार्क ने खुलासा किया कि कंपनी भविष्य में 600MP वाला सेंसर तैयार करेगी। यह इंसानी आंखों से ज्यादा बारीकियां देखने में सक्षम होगा। यानी किसी चीज को जितनी डिटेल इंसान की आंखें नहीं देख सकती, उससे ज्यादा यह सेंसर देख सकेगा। पार्क ने कहा कि इंसानी आंखें 500MP के रेजोल्यूशन को देख सकती है। कंपनी का उद्देश्य इस मामले में इंसान को पछाड़ने का है।
स्मार्टफोन के अलावा बाकी तकनीकों में भी इस्तेमाल होगा सेंसर
600MP वाला सेंसर केवल स्मार्टफोन में इस्तेमाल नहीं होगा। इसे बाकी तकनीकों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस सेंसर को आप तक पहुंचने में अभी काफी लंबा समय लगेगा। सैमसंग ने इसे लेकर अभी योजना पेश की है कि वो भविष्य में ऐसा सेेंसर तैयार करेगी। इसके स्मार्टफोन या दूसरे किसी डिवाइस में फिट होकर बाजार में आने में अभी लंबा समय बाकी है, लेकिन इस ऐलान ने फोटोग्राफी के शौकीनों की उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं।
कंपनी को इन चुनौतियां का करना होगा सामना
600MP सेंसर डेवलेप करना बड़ी चुनौती है और इससे भी बड़ी चुनौती इसका आकार है। यह इतना बड़ा होगा कि किसी स्मार्टफोन में फिट नहीं हो सकेगा और यहीं से कंपनी की असली चुनौती शुरू होगी। इसका एक तरीका है कि कंपनी पिक्सल का साइज कम कर दें। HM1 और HMX सेंसर में पिक्सल का साइज 0.8μm है। यह सबसे छोटा था। सैमसंग ने इसे कम करके 0.7μm पिक्सल कर दिया था। अब इसे और छोटा किया जा सकता है।
इन स्मार्टफोन्स में लगा है 108MP कैमरा
बता दें कि सैमसंग S20 अल्ट्रा में लगा ISOCELL ब्राइट HM1 सेंसर और शाओमी Mi नोट 10 में लगा ISOCELL ब्राइट HMX से 108MP की इमेज ली जा सकती है। पार्क ने अपने ब्लॉग में इस बात की जानकारी नहीं दी कि कंपनी कब तक इस सेंसर पर काम करेगी और कब तक यह बाजार में उपलब्ध होगा, लेकिन चुनौतियों को देखते हुए लग रहा है कि यह सेंसर आप तक आने में अभी काफी समय लगेगा।