सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को समय से पहले कर सकती है लॉन्च
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग अपने आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन, गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को उम्मीद से पहले लॉन्च कर सकती है। कंपनी का यह कदम गूगल पिक्सल फोल्ड सहित अन्य प्रतिस्पर्धियों को मात देने का एक रणनीतिक प्रयास माना जा रहा है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग साल की दूसरी छमाही की शुरुआत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है और लॉन्च तुरंत बाद डिवाइस की बिक्री शुरू करेगी।
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में कथित तौर पर 6.2 इंच की बाहरी डिस्प्ले होगी। दोनों हैंडसेट EP-TA800 मॉडल नंबर वाले चार्जर का उपयोग करेंगे और दोनों ही 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करने वाले USB-C पोर्ट के साथ आएंगे। आगामी फोल्डेबल स्मार्टफोन में 108MP का मुख्य रियर कैमरा और एक इन-बिल्ट स्टाइलस पेन स्लॉट होने की उम्मीद है। दोनों स्मार्टफोन क्वालकॉम के टॉप-ऑफ-द-लाइन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे।