सैमसंग अगले महीने गैलेक्सी S23 FE समेत इन फैन एडिशन डिवाइसों कर सकती है लॉन्च
क्या है खबर?
सैमसंग अगले महीने अपने फैन एडिशन डिवाइस लॉन्च करने वाली है, जिसमें सैमसंग गैलेक्सी S23 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE, गैलेक्सी टैब S9 FE+ और गैलेक्सी बड्स FE के शामिल होने की उम्मीद है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी बड्स FE में 2 बाहरी माइक, एक आंतरिक माइक, एक नए वन-वे स्पीकर और ANC के साथ-साथ AKG-ट्यून किए गए 12 मिमी ड्राइवर होंगे।
गैलेक्सी बड्स FE की कीमत लगभग 8,200 रुपये होगी।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S23 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है।
हैंडसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 या एक्सिनोस 2200 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा जायेगा।
इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी होगी।
इसके रियर पैनल पर 50MP का मुख्य, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। फ्रंट में 10MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और गैलेक्सी टैब S9 FE+ के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी S9 FE में 10.9 इंच की और गैलेक्सी S9 FE+ में 12.4 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
दोनों टैबलेट के एक्सीनोस 1380 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
बॉक्स के बाहर ये एंड्रॉयड 13 पर आधारित वनUI 5.1 पर बूट करेंगे।
गैलेक्सी S9 FE+ में 9,800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।