
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ इन फीचर्स के साथ भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च
क्या है खबर?
सैमसंग जल्द ही भारत समेत दुनिया के अन्य बाजारों में अपने सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ टैबलेट को लॉन्च कर सकती है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी टैबलेट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है।
डिवाइस को ग्रे, सिल्वर, लाइट पिंक और लाइट ग्रीन कलर वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।
बता दें कि सैमसंग ने अभी तक आगामी फैन एडिशन डिवाइस के लॉन्च इवेंट की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ के फीचर्स
लीक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ में 1,600×2,560 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 12 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है।
बेहतर प्रदर्शन के लिए आगामी टैबलेट के एक्सिनोस 1380 चिपसेट से लैस होने की उम्मीद है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
बॉक्स के बाहर सैमसंग का यह टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित वनUI 5.1 पर बूट करेगा।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ के अन्य फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE+ में 9,800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
इस टैबलेट में सुरक्षा के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा।
बता दें, गैलेक्सी टैब S9 FE टैबलेट में भी एक्सिनोस 1380 चिपसेट दिया है और ये दोनों 5G और वाई-फाई वेरिएंट में लॉन्च किये जायेंगे।
गैलेक्सी टैब S9 FE में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,440×2,304 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 10 इंच की डिस्प्ले होगी।