सैमसंग लाया 110 इंच का 4K माइक्रो LED टीवी, कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा
साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग की ओर से बड़ी स्क्रीन वाला नया टीवी लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कोरिया में माइक्रो LED टीवी लॉन्च किया है, जिसका स्क्रीन साइज 110 इंच है। यह एक 4K HDR टीवी है, जिसमें सेल्फ इमिसिव LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से ब्राइट और क्लियर पिक्चर क्वॉलिटी मिलती है। इस टीवी को अगले साल की शुरुआत में पूरी दुनिया में लॉन्च किया जा सकता है।
कॉमर्शियल मार्केट के लिए बेहतर डिजाइन
सैमसंग ने अपना पहला माइक्रो LED टीवी 'द वॉल' साल 2018 में लॉन्च किया था, जो मॉड्यूलर डिजाइन के साथ आया था। वहीं नए माइक्रो LED टेलीविजन को स्ट्रीमलाइन्ड बनाते हुए कंपनी ने इनका इंस्टॉलेशन आसान कर दिया है। कंपनी के बाकी टीवी की तरह यह भी यूजर्स को ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस देता है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स विजुअल डिस्प्ले बिजनेस के प्रेसिडेंट जोंगही हान ने कहा, "हम 110 इंच माइक्रो LED टीवी कॉमर्शियल मार्केट में लाते हुए बहुत उत्साहित हैं।"
बेहतरीन डिस्प्ले और प्रोसेसर
टेलीविजन में इनॉर्गेनिक मैटीरियल से बना माइक्रो AI प्रोसेसर दिया गया है, जो रियल टाइम में पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर कर देता है। माइक्रो LED की मदद से डिस्प्ले की लाइफ एक लाख घंटे (करीब 274 साल) हो जाती है, जो मार्केट में उपलब्ध OLED टेक्नोलॉजी से कहीं बेहतर है। सैमसंग के नए टीवी में 99.99 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो दिया गया है। इसमें दी गई सेल्फ-इल्युमिनेटिंग टेक्नोलॉजी की मदद से हाई-एंड कैमरा से कैप्चर किए गए कलर्स शानदार दिखते हैं।
मजेस्टिक साउंड सिस्टम
सैमसंग माइक्रो LED टीवी में मजेस्टिक साउंड सिस्टम दिया गया है, जो 5.1 चैनल साउंड डिलीवर करता है। साथ ही टीवी में मिलने वाले ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड प्रो फीचर की मदद से स्क्रीन पर दिख रहे ऑब्जेक्ट के हिसाब से साउंड भी पूरे ऐक्शन को फॉलो करता है। 110 इंच के बड़े टीवी पर एकसाथ चार अलग कंटेंट देखे जा सकते हैं और इसके लिए मल्टी-व्यू फीचर दिया गया है।
ग्लोबल मार्केट में नहीं हुआ लॉन्च
सैमसंग के नए माइक्रो LED टीवी की अब तक ग्लोबल मार्केट में घोषणा नहीं की गई है, इसलिए ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत सामने नहीं आई है। वहीं, कोरिया में 110 इंच के इस टीवी को 17 करोड़ कोरियन मुद्रा में लॉन्च किया गया है, जिसका मूल्य करीब 1.15 करोड़ रुपये है। सैमसंग ने बताया है कि अगले साल की शुरुआत में यह टीवी पूरी दुनिया में भी लॉन्च किया जाएगा।