
सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी टैब S6 लाइट (2022), जानें कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
सैमसंग कंपनी ने एक नया टैबलेट सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट को लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ इटली पेश किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट टैब को दो साल पहले 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसका अपग्रेड वर्जन लॉनच किया गया है।
यह टैब स्नेपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर से लैस है, जो एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।
क्या आप जानते हैं?
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
क्या आप जानते हैं? सैमसंग कंपनी ने अपना पहला टैबलेट 2 सितंबर, 2010 को बर्लिन के IFA में पेश किया था। सैमसंग गैलेक्सी टैब को 7 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया था। तब से कंपनी कई टैबलेट मॉडल्स जारी कर चुकी है।
डिस्प्ले
टैबलेट में है 10.4 इंच की WUXGA TFT डिस्प्ले
2020 मॉडल के समान सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट 10.4 इंच की WUXGA TFT डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। टैब में डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1,200×2,000 पिक्सल है।
टैब में 7,040mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 12 घंटे तक का बैकअप देती है।
यह टैब S Pen सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इस टैबलेट का वजन 465 ग्राम बताया जा रहा है।
प्रोसेसर
टैबलेट में स्नैपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट ( 2022) टैबलेट में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है।
टैबलेट में 64GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए से बढ़ाया जा सकता है। यह टैबलेट एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।
इस टैबलेट में AKG टर्न स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं, जो डॉल्बी एटमस को सपॉर्ट करते हैं।
कैमरा
टैबलेट में है आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट ( 2022) टैबलेट में पीछे की तरफ आठ मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो ऑटो फोकस लेंस को सपोर्ट करता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट ( 2022) में पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
गैलेक्सी टैब S6 लाइट को USB टाइप-C के जरिए चार्ज किया जा सकता है, जब्कि 2020 के टैबलेट में माइक्रो USB पोर्ट दिया गया था।
कीमत
जानें सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट (2022) की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी टैब S6 लाइट (2022) की कीमत 399.90 यूरो (करीब 32,200 रुपये) तय की गई है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट वाला टैबलेट को अमेजन से प्री ऑर्डर किया जा सकता है।
यह टैबलेट ऑक्सफोर्ड ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा, जो 23 मई से खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है।
बता दें कि टैबलेट का LTE मॉडल अमेजन पर लिस्ट नहीं है। इटली को छोड़कर अभी किसी बाजार में यह टैबलेट उपलब्ध नहीं है।