सैमसंग ChatGPT जैसी अपनी AI सर्विस बनाने की कर रही तैयारी
सैमसंग कोडिंग और प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में कर्मचारियों के मदद के लिए स्वयं की ChatGPT जैसी AI सर्विस बनाने की योजना बना रही है। AI सर्विस को केवल आंतरिक रूप से उपयोग किया जाएगा, ताकि कंपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गतिविधियों की निगरानी कर सके। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं उपलब्ध है कि कंपनी अपनी नई AI सर्विस को कब तक शुरू करेगी। सैमसंग पहले से ही अपने स्मार्टफोन और कुछ अन्य उपकरणों पर बिक्सबी AI सर्विस देती है।
सैमसंग ChatGPT पर दोबारा लगा सकती है प्रतिबंध
सैमसंग के दक्षिण कोरिया स्थित सेमीकंडक्टर व्यवसाय के कई कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले ChatGPT को संवेदनशील जानकारी लीक की, जो सुरक्षा के लिहाज से चिंता का विषय हो सकता है। मामले का खुलासा होने के बाद कंपनी ने अपने सर्वर पर ChatGPT पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में यह प्रतिबंध हटा दिया गया। संवेदनशील जानकारी लीक होने के बाद कंपनी कथित तौर पर प्रतिबंध को एक बार फिर से लागू करने की योजना बना रही है।