
सैमसंग अपने गैलेक्सी Z फ्लिप 5 लॉन्च के लिए अमेरिका में अलग से आयोजित करेगी इवेंट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इस साल 27 जुलाई को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित करेगी।
इस इवेंट में कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 5 और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 को लॉन्च करेगी। हालांकि, सैमसंग उत्तरी अमेरिका में उपकरणों के लिए अलग लॉन्च इवेंट आयोजित करने की योजना बना रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग कनाडा और अमेरिका में फोल्डेबल डिवाइस के लिए 11 अगस्त, 2023 को एक अलग लॉन्च इवेंट आयोजित करने वाली है।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.7 इंच की मुख्य डिस्प्ले और 3.4 इंच की एक आउटर डिस्प्ले होगी।
इसके रियर में 12MP के 2 कैमरे होंगे और सेल्फी के लिए भी इसमें 12MP का कैमरा होगा। हैंडसेट 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी से लैस होगा।