Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में आज ये डिवाइस हो सकते हैं लॉन्च
गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज शाम 04:30 बजे शुरू होगा (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में आज ये डिवाइस हो सकते हैं लॉन्च

Jul 26, 2023
11:49 am

क्या है खबर?

सैमसंग आज दक्षिण कोरिया के सियोल में अपना गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट आयोजित करेगी। टेक दिग्गज कंपनी अपने इस इवेंट में स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और टैबलेट सीरीज से पर्दा उठा सकती है। इवेंट में एक स्मार्ट रिंग के लॉन्च होने की भी उम्मीद है। भारतीय समयानुसार गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आज शाम 04:30 बजे शुरू होगा, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकारी यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव देख सकते हैं।

डिवाइस

इवेंट में ये डिवाइस हो सकते हैं लॉन्च

गैलेक्सी अनपैक्ड 2023 इवेंट में आज कंपनी के अगले फोल्डेबल स्माटफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी टैब S9 सीरीज के लॉन्च होने की भी उम्मीद है, जिसमें गैलेक्सी टैब S9, गैलेक्सी टैब S9+ और गैलेक्सी टैब S9 अल्ट्रा शामिल है। इसके अतिरिक्त कंपनी आज गैलेक्सी वॉच 6, गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक, गैलेक्सी बड्स 3 और गैलेक्सी रिंग भी लॉन्च कर सकती है।