Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी वॉच7 सीरीज में मिल सकती है 32GB स्टोरेज, ये जानकारियां आईं सामने
सैमसंग गैलेक्सी वॉच7 सीरीज में मिल सकती है 32GB स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी वॉच7 सीरीज में मिल सकती है 32GB स्टोरेज, ये जानकारियां आईं सामने

Mar 25, 2024
03:52 pm

क्या है खबर?

सैमसंग अपनी आगामी गैलेक्सी वॉच7 सीरीज की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाकर दोगुना कर सकती है। अभी सैमसंग की वॉच6 लाइनअप में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी सीरीज में 32GB स्टोरेज मिल सकती है। इसका मतलब है कि यूजर्स अब स्टोरेज की चिंता किए बिना अधिक ऐप्स और म्यूजिक डाउनलोड कर सकेंगे। कयास है कि आगामी सीरीज की स्मार्टवॉच वीयरOS और One UI के अपडेटेड वर्जन पर चलेगी।

कयास

3 वेरिएंट में आ सकती है स्मार्टवॉच 

सैमसंग गैलेक्सी वॉच7 सीरीज को 3 वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। हर वर्जन में वाई-फाई और ई-सिम की सुविधा मिलेगी। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सैमसंग आमतौर पर अपनी स्मार्टवॉचेज के 2 वर्जन ही पेश करती है। उदाहरण के तौर पर वॉच6 सीरीज को अलग-अलग साइज और कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 2 वर्जन में पेश किया गया था। माना जा रहा है कि यह 3nm चिप के साथ आने वाली सैमसंग की पहली स्मार्टवॉच होगी।

मॉडल नंबर

संभावित मॉडल नंबर भी आए सामने 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी वॉच7 सीरीज के संभावित मॉडल नंबर भी सामने आ गए हैं। बेस वेरिएंट का मॉडल नंबर SM-L300 और SM-L305 हो सकता है। मिडल वेरिएंट को SM-L310 और SM-L315 मॉडल नंबर के साथ और प्रीमियम वर्जन को को SM-L700 और SM-L705 के साथ उतारा जा सकता है। इसकी चिप को लेकर बताया जा रहा है कि इसकी मदद से नई वॉच सीरीज ऊर्जा के मामले में पुरानी सीरीज की तुलना में 50 प्रतिशत अधिक दक्ष होगी।