सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 अगले हफ्ते होगी लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 26 जुलाई को अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज लॉन्च कर सकती है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी स्मार्टवॉच सीरीज में 2 वेरिएंट (गैलेक्सी वॉच 6 और गैलेक्सी वॉच 6 क्लासिक) शामिल होने की उम्मीद है।
कंपनी गैलेक्सी वॉच 6 को 40 मिमी और 44 मिमी आकार में पेश कर सकती है। दोनों वॉच एक्सिनोस W930 चिपसेट से लैस होगी।
फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 के संभावित फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 के 40 मिमी मॉडल में 1.31 इंच की, जबकि 44 मिमी मॉडल में 1.47 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी।
दोनों स्मार्टवॉच के चिपसेट को 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा और इनमें ब्लूटूथ 5.3, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) और ई-सिम के माध्यम से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी।
40 मिमी मॉडल में 300mAh की बैटरी मिल सकती है, जबकि 44 मिमी मॉडल में 425mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।