Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 स्किन टेंपरेचर सेंसर के साथ जल्द सपोर्ट करेगी नए हेल्थ फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया गया था (तस्वीर: ट्विटर/@Setiawa91)

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 स्किन टेंपरेचर सेंसर के साथ जल्द सपोर्ट करेगी नए हेल्थ फीचर्स

Apr 29, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज पर पीरियड्स के दौरान महिलाओं की सेहत को ट्रैक करने के लिए स्किन टेंपरेचर सेंसर पेश किया है। कंपनी कथित तौर पर अब स्किन टेंपरेचर सेंसर के आधार पर कई अन्य हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स को जोड़ने पर काम कर रही है। हालांकि, इन फीचर्स के बारे में अभी अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, तापमान सेंसर का उपयोग करने वाले नए फीचर्स डिवाइस के लिए भविष्य के सॉफ्टवेयर अपडेट में उपलब्ध होंगे।

लॉन्च

पिछले साल सैमसंग ने लॉन्च की थी गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज

सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज को अगस्त, 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसमें गैलेक्सी वॉच 5 और गैलेक्सी वॉच 5 प्रो शामिल है। लॉन्च के समय गैलेक्सी वॉच 5 ECG, ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग, हृदय गति, SpO2 और तनाव स्तर ट्रैकर सपोर्ट करती थी। फिलहाल पीरियड्स के दौरान महिलाओं के हेल्थ को ट्रैक करने वाला फीचर दक्षिण कोरिया, अमेरिका और पूरे यूरोप समेत 32 देशों में उपलब्ध है। यह फीचर फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।