सैमसंग लाई नए वियरेबल्स, गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज और गैलेक्सी बड्स 2 प्रो लॉन्च
क्या है खबर?
टेक कंपनी सैमसंग ने अपने 'गैलेक्सी अनपैक्ड 2022' इवेंट में नए वियरेबल्स लॉन्च किए हैं।
कंपनी गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के अलावा गैलेक्सी बड्स 2 प्रो लेकर आई है, जिन्हें इसके फोल्डेबल फोन लाइनअप के साथ उतारा गया है।
दोनों ही डिवाइसेज पिछले मॉडल्स के सक्सेसर के तौर पर आए हैं और इन्हें डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में अपग्रेड्स दिए गए हैं।
आइए गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज और गैलेक्सी बड्स प्रो के फीचर्स और कीमत जानते हैं।
वॉच
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज का डिजाइन
सैमसंग गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज में दो मॉडल्स गैलेक्सी वॉच 5 और वॉच 5 प्रो शामिल हैं।
वनीला वॉच 5 दो स्क्रीन साइज- 40mm और 44mm में आती है और इसे आर्मर एल्युमिनियम डिजाइन दिया गया है।
वहीं, वॉच 5 प्रो में 45mm का बड़ा स्क्रीन साइज टाइटेनियम बिल्ड के साथ मिलता है।
दोनों में ही कंपनी ने सैफायर क्रिस्टल डिस्प्ले दिया है, जिसे मौजूदा विकल्पों से ज्यादा मजबूत माना जा रहा है।
फीचर्स
ऐसे हैं गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज के फीचर्स
दोनों नई स्मार्टवॉचेज में सैमसंग एग्जिनॉस W920 चिपसेट के साथ 1.5GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
वॉच 5 (40mm) में 284mAh और वॉच 5 (44mm) में 410mAh बैटरी दी गई है।
वहीं, वॉच 5 प्रो में 590mAh बैटरी मिलती है और इन सभी में वियरOS 3.5 पर आधारित सैमसंग वन UI 4.5 दिया गया है।
ब्लूटूथ और वाई-फाई के अलावा इनमें LTE (वैकल्पिक) और NFC कनेक्टिविटी मिलती है।
जानकारी
नए वियरेबल्स में मिलते हैं ये सेंसर्स
गैलेक्सी वॉच 5 और गैलेक्सी वॉच 5 प्रो दोनों ही मॉडल्स ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, इलेक्ट्रिकल हार्ट सेंसर, टेंपरेचर सेंसर, बायोइलेक्ट्रिकल इंपिडेंस, एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर, जायरो सेंसर, बैरोमीटर और जियोमैग्नेटिक सेंसर के साथ आते हैं।
बड्स 2 प्रो
ऐसे हैं सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 के फीचर्स
गैलेक्सी बड्स 2 प्रो 24-बिट HiFi साउंड और डॉल्बी एटमॉस वाले 360 ऑडियो के साथ आती है।
इन वियरेबल्स में बेहतर ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है।
बड्स 61mAh और इनका केस 515mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आता है, इन दोनों के साथ 18 घंटे तक का प्लेबैक मिल सकता है।
इयरबड्स लगातार पांच घंटे का प्लेबैक दे सकते हैं, वहीं ANC ऑफ करने पर इनसे लगातार आठ घंटे का प्लेबैक मिलने की बात कही गई है।
कीमत
गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज और बड्स 2 प्रो की कीमत
गैलेक्सी वॉच 5 सीरीज की कीमत 279 डॉलर से शुरू होती है। वहीं, बड्स को US मार्केट में 229 डॉलर में खरीदा जा सकेगा। भारत में इनकी कीमत सामने नहीं आई है।
इयरबड्स को ग्रेफाइट, बोरा, पर्पल और वाइट कलर ऑप्शंस में उतारा गया है।
वॉच 5 (40mm) को ग्रेफाइट, सिल्वर और पिंक गोल्ड, वहीं वॉच 5 (44mm) में सैफायर कलर ऑप्शन भी मिलता है।
वॉच 5 प्रो को ब्लैक टाइटेनियम और ग्रे टाइटेनियम कलर्स में खरीदा जा सकता है।