सैमसंग गैलेक्सी रिंग इसी महीने होगी लॉन्च, मिलेंगे कई फीचर्स
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग 10 जुलाई को सैमसंग अनपैक्ड इवेंट 2024 को आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी अपनी आगामी वियरेबल सैमसंग गैलेक्सी रिंग को लॉन्च कर सकती है। गैलेक्सी रिंग कई खास हेल्थ फीचर्स के साथ आएगी, जिसके जरिए स्मार्टवॉच के समान ही ऑक्सीजन लेवल समेत कई अन्य चीजों की निगरानी की जा सकेगी। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
गैलेक्सी रिंग में मिलेंगे ये हेल्थ फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग की आगामी स्मार्ट रिंग हृदय गति और तनाव जैसे बुनियादी स्वास्थ्य माप लेने में सक्षम होगी। यह भी पता चला कि रिंग त्वचा या शरीर के तापमान को माप सकती है और महिलाओं के मासिक धर्म चक्र की भविष्यवाणी कर सकती है। गैलेक्सी रिंग से यूजर्स खर्राटों के पैटर्न को ट्रैक कर सकेंगे। इसके अन्य फीचर्स में स्लीप ट्रैकिंग, फर्टिलिटी ट्रैकिंग, रक्त प्रवाह माप, वायरलेस पेमेंट और बहुत कुछ शामिल होने की उम्मीद है।
रिंग देगी 9 दिनों की बैटरी लाइफ
यह रिंग 14.5mAh-21.5mAh के बीच बैटरी साइज के साथ 5 से 9 दिनों की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी। यह 3 रंग विकल्प (गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक) में आएगी। कंपनी रिंग को 4 अलग-अलग फिनिश में लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसका वजन संभवतः 2.3 ग्राम और 2.9 ग्राम के बीच होगा। गैलेक्सी रिंग के मॉडल नंबर से ही उसके आकार का पता लगाया जा सकेगा, जो संभवतः US नंबर 5 से शुरू होकर 13 नंबर तक होंगे।