Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 के साथ नहीं मिलेगा चार्जर, ऐपल से पहले किया बदलाव
फ्लैगशिप फोन की तरह अब टैबलेट के साथ भी चार्जर नहीं मिलेगा। (फोटो: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 के साथ नहीं मिलेगा चार्जर, ऐपल से पहले किया बदलाव

Feb 20, 2022
04:41 pm

क्या है खबर?

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के साथ चार्जर नहीं देती है। नई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि सैमसंग ऐसा ही बदलाव अपनी लेटेस्ट टैबलेट सीरीज के साथ भी करने जा रही है। सबसे पहले ऐपल ने आईफोन के साथ चार्जिंग एडॉप्टर ना देने की घोषणा आईफोन 12 सीरीज के साथ की थी। बाद में दूसरी कंपनियों ने भी यह ट्रेंड फॉलो किया और उनके फ्लैगशिप फोन्स के साथ चार्जर मिलना बंद हो गए हैं।

रिपोर्ट

बॉक्स में चार्जर नहीं देगी सैमसंग

The Verge के डेप्युटी एडिटर डैन सीफर्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सैमसंग टैबलेट्स के साथ चार्जिंग ब्रिक ना मिलने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "मुझे आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 और इस सीरीज के बाकी दो टैब मॉडल्स के साथ बॉक्स में चार्जिंग ब्रिक नहीं दी जाएगी।" कंपनी की US वेबसाइट पर बताया गया है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 टैबलेट्स के साथ केवल S-पेन, कनेक्टिविटी केबल और इजेक्शन पिन मिलेगी।

बदलाव

ऐपल से पहले सैमसंग ने उठाया कदम

सैमसंग ने पहली बार अपनी गैलेक्सी S21 सीरीज के साथ चार्जर ना देने का फैसला किया था, जो फैसला आईफोन 12 लॉन्च के कुछ महीने बाद लिया गया था। टैबलेट स्पेस में ऐपल के बाद सैमसंग दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है और उसने टैबलेट के साथ चार्जर ना देने का फैसला ऐपल से पहले लिया है। बता दें, ऐपल अब भी अपने लेटेस्ट आईपैड मॉडल्स के साथ 20W AC चार्जिंग एडॉप्टर्स दे रही है।

प्री-ऑर्डर

सैमसंग गैलेक्सी टैब 8 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू

सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं और इसकी कीमत 699.99 डॉलर (करीब 52,400 रुपये) से शुरू होती है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी टैब S8+ की कीमत 899.99 डॉलर (करीब 67,300 रुपये) और सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्रा की कीमत 1,099.99 डॉलर (करीब 82,300 रुपये) से शुरू होती है। गैलेक्सी टैब S8 और टैब S8+ दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में खरीदे जा सकते हैं। भारतीय मार्केट में इनकी कीमत जल्द सामने आएगी।

फीचर्स

ऐसे हैं सैमसंग गैलेक्सी टैब S8 सीरीज के फीचर्स

गैलेक्सी टैब S8 सीरीज में 14.6 इंच तक का सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz हाई-रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। 16GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोर के अलावा इनमें 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए प्रो मॉडल में 12MP के दो सेल्फी सेंसर, वहीं बाकी दोनों मॉडल्स में एक 12MP कैमरा दिया गया है। नए टैबलेट्स में 45W तक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट 11,200mAh तक बैटरी के साथ दिया गया है।

नाराजगी

सैमसंग के फैसले से खुश नहीं हैं यूजर्स

नए सैमसंग टैबलेट के लिए सैकड़ों डॉलर की कीमत देने के बावजूद बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर ना मिलना यूजर्स की नाराजगी की वजह बना है। ढेरों सोशल मीडिया यूजर्स ने कंपनी के इस फैसले की आलोचना की है। दरअसल, बॉक्स में चार्जर ना देने के चलते कंपनियां बड़ी रकम की बचत कर लेती हैं और ग्राहकों को अलग से चार्जिंग एडॉप्टर खरीदना पड़ता है। 45W फास्ट चार्जिंग फीचर का फायदा भी यूजर्स को स्टैंडर्ड चार्जर के साथ नहीं मिल सकता।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

ऐपल ने आईफोन बॉक्स से चार्जर हटाने की वजह पर्यावरण को ई-कचरे की वजह से पहुंच रहे नुकसान को बताया था। सैमसंग का तर्क है कि पहले से सैमसंग डिवाइस इस्तेमाल कर रहे लोगों के पास चार्जर मौजूद है और उन्हें नए की जरूरत नहीं।