
सैमसंग गैलेक्सी S25 का नोएडा प्लांट में भी होगा निर्माण, कंपनी अधिकारी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज सैमसंग ने अमेरिका में हुए अनपैक्ड इवेंट में नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 को लॉन्च कर दिया है।
सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के अध्यक्ष और CEO जेबी पार्क के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी S25 का निर्माण भारत में कंपनी के नोएडा प्लांट में भी किया जाएगा।
गैलेक्सी S25 सीरीज में 3 मॉडल- S25 अल्ट्रा, S25+ और S25 शामिल हैं और इनके निर्माण में बेंगलुरु में सैमसंग के अनुसंधान और विकास केंद्र का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है।
सर्कल टू सर्च
सर्कल टू सर्च फीचर को किया अपडेट
पार्क ने भरोसा जताते हुए कहा, "हमें विश्वास है कि गैलेक्सी S25 सीरीज लोकप्रियता के मामले में गैलेक्सी S24 से भी आगे निकल जाएगी।"
उन्होंने आगे बताया कि भारतीय उपभोक्ता सैमसंग के AI टूल जैसे कि बेहतर 'सर्कल टू सर्च' सुविधा के सबसे शौकीन यूजर्स में से हैं।
यह कार्यक्षमता अब उन्हें फोन नंबर, ईमेल और URL को तुरंत पहचानने में सक्षम बनाती है, जिससे एक टैप से निर्बाध कॉल, ईमेल या वेबसाइट तक पहुंच की सुविधा मिलती है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
नया ऑपरेटिंग सिस्टम देगा बेहतर प्रदर्शन
गैलेक्सी S25 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8 एलीट ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जो अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के लिए बेहतर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग प्रदर्शन प्रदान करता है।
यह अगली जनरेशन के प्रोविज़ुअल कैमरा सिस्टम को भी पेश करता है, जो उन्नत फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी टूल है।
सैमसंग ने घोषणा की है कि S25 पहला गैलेक्सी स्मार्टफोन होगा, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत पुनर्नवीनीकरण कोबाल्ट से बनी बैटरियां शामिल होंगी, जो पुराने गैलेक्सी फोंस से ली गई थीं।