सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में होगा 200MP का कैमरा, कई अन्य फीचर्स हुए लीक
दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग इस साल अपने सैमसंग गैलेक्सी S25 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल शामिल हो सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कई जानकारियां ऑनलाइन भी हो गई हैं। एक टिपस्टर ने कहा है कि प्रीमियम S सीरीज का फोन UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आएगा।
इस चिपसेट से लैस होगा हैंडसेट
लीक रिपोर्ट के अनुसार, बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कंपनी गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट दे सकती है। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में मिलने वाला UFS 4.1 स्टोरेज 8GB प्रति सेकंड की दर के साथ डाटा ट्रांसफर कर सकता है। यह गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पर उपलब्ध UFS 4.0 फ्लैश स्टोरेज से थोड़ा बेहतर हो सकता होगा, जो 4GB प्रति सेकंड की डाटा ट्रांसफर स्पीड प्रदान करता है।
अन्य मॉडल में मिलेगी कितनी स्टोरेज?
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में 16GB रैम और 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन होने की संभावना है। यह स्पष्ट नहीं है कि सैमसंग गैलेक्सी S25 और गैलेक्सी S25 प्लस में एक ही UFS 4.1 स्टोरेज होगा या टॉप-ऑफ-द-लाइन गैलेक्सी 25 अल्ट्रा मॉडल में अगली पीढ़ी का फ्लैश स्टोरेज। गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 200MP का मुख्य, 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।